भीलवाड़ा. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले कर्मवीर का कहना है कि पर्यावरण को बचाने व किसानों के समर्थन में कश्मीर से कन्या कुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले हैं. 30 अगस्त को कश्मीर से यात्रा शुरू की और कश्मीर से लुधियाना, हरियाणा, जयपुर, अजमेर होते हुए आज रविवार को भीलवाड़ा पहुंचा हूं.
इसके बाद चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, अहमदाबाद होते हुए कन्याकुमारी तक यात्रा करूंगा. कर्मवीर कहते हैं कि हम जिस वातावरण में रह रहे हैं, प्रकृति हमारी मां है. प्रकृति के भक्त बनो, हमारे किसान जो अन्न देते हैं, उनका ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट करें.
पढ़ें : Weather Update: 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उन्होंने कहा कि उनकी पूरी यात्रा 4200 किलोमीटर की है और वे प्रतिदिन 100 से 110 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करते हैं. वे, 50 दिन में यह यात्रा पूरी करने वाले हैं. 20 दिन की यात्रा पूरी हो चुकी है और 30 दिन की यात्रा बाकी है.