भीलवाड़ा. शहर की कांग्रेस महिला पार्षद वर्षा दरियानी ने मंगलवार दोपहर गांधी सागर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला (Bhilwara councilor jump into pond). शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है.
भीमगंज थाने के सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल शर्मा ने कहा कि सूचना मिली कि एक महिला ने खेड़ाखूंट माताजी के पास गांधी सागर तालाब में छलांग लगा ली. जिसके बाद भीमगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से महिला को निकाला. महिला की पहचान कांग्रेस से पार्षद वर्षा दरियानी के रूप में की गई है. वह वार्ड 42 से पार्षद थी.
यह भी पढ़ें. POCSO Court Decision in Minor Rape Case : नाबालिग बच्ची का अपहरण कर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने दी ये बड़ी सजा
सूचना पर सीओ सिटी हंसराज बैरवा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व सभापति ओम नारायणीवाल अन्य पार्षद भी मौके पर पहुंच गए. मृतका के पति जितेन्द्र ने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से बीमारी के चलते मानसिक तनाव से गुजर रही थी. इसके चलते उसने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.