ETV Bharat / state

गहलोत घोषणाओं के मुख्यमंत्री, जबकी धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है विकास: भीलवाड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष - भीलवाड़ा हिंदी न्यूज

सहाड़ा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच भीलवाड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने उपचुनाव की रणनीति पर लेकर चर्चा की. लादू लाल तेली ने कहा कि इस बार जनता के बीच किसान और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जाएंगे.

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव  Bhilwara BJP District President Ladu Lal Teli
लादू लाल तेली का सीएम पर निशाना
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 12:16 PM IST

भीलवाड़ा. निर्वाचन आयोग की ओर से भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने जमीनी धरातल पर तैयारी शुरू कर दी है. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रदेश में किसान और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में जनता के बीच जाएंगे. गहलोत पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत घोषणाओं की मुख्यमंत्री है, जबकि धरातल पर कुछ भी विकास नहीं हुआ है. वहीं जातिगत आधार पर स्टार प्रचारकों की सूची प्रदेश संगठन को सौंप दी है.

लादू लाल तेली का सीएम पर निशाना

निर्वाचन आयोग की ओर से भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. जहां दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने जमीनी धरातल पर चुनाव प्रचार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं भाजपा में टिकट वितरण को लेकर भी रायशुमारी हो चुकी है. चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा राजनीतिक दल है. चुनाव तो आते जाते हैं लेकिन पार्टी जनता की सेवा में हमेशा खड़ी रहती है. चुनाव की घोषणा से पहले ही तैयारी कर दी है. बूथ, शक्ति केंद्र और पंचायत स्तर पर संगठनात्मक गतिविधि से पूरी तैयारी कर चुके हैं और सभी कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार है.

गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना

किन-किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जनता के बीच जाएंगे. जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में मुद्दे अनेक है. पिछले 2 साल में कांग्रेस के शासन में ना विकास है केवल मुख्यमंत्री की ओर से झूठी घोषणाएं की जा रही है. अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 बजट पेश किए हैं. जबकि पहले बजट की घोषणा भी पूरी नहीं हुई है और वापस घोषणा की जा रही है. गहलोत सिर्फ घोषणाओं के मुख्यमंत्री है. जबकि धरातल पर कुछ भी विकास नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें. Exclusive: राजपूत समाज ने भी उपचुनाव में जताई दावेदारी, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा-अगर टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय उतारेंगे प्रत्याशी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में किसान सहित आमजन परेशान है. जनता का विश्वास सरकार से उठता जा रहा है. मुद्दे जनता को बताने की जरूरत है. यही मुद्दे लेकर हम जनता के बीच जएंगे. वहीं प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी हो चुकी है. अब पूर्व में यहां हमारे उप नेता प्रतिपक्ष और मदन दिलावर ने रायशुमारी की है और वर्तमान में यहां से रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश संगठन को सौंप दी है. नामांकन के दौरान ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. सोशल मीडिया पर प्रत्याशी बनने के दावे का खंडन करते हुए लादू लाल तेली ने कहा कि जब तक औपचारिक घोषणा नहीं होती है, तब तक कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें. Exclusive interview:आदिवासी धर्म विवाद: हिमालय से लेकर हिंद महासागर के बीच जो कोई रहता है,वो हिंदू है: कटारिया

वहीं उपचुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को बुलाने के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में स्टार प्रचारक कौन होंगे, यह प्रदेश नेतृत्व तय करेगा. नेताओं की उपयोगिता के बारे में हमने बता दिया है. हमने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जातिगत, लोकप्रियता और नेतृत्व के आधार पर स्टार प्रचारकों की सूची प्रदेश संगठन को सौंपी है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बुलाने के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष लादुलाल तेली ने कहा कि यह सब प्रदेश संगठन और राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है. वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. अगर प्रदेश संगठन वसुंधरा को प्रचार के लिए भेजेगा तो निश्चित रूप से आएगी.

भीलवाड़ा. निर्वाचन आयोग की ओर से भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने जमीनी धरातल पर तैयारी शुरू कर दी है. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रदेश में किसान और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में जनता के बीच जाएंगे. गहलोत पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत घोषणाओं की मुख्यमंत्री है, जबकि धरातल पर कुछ भी विकास नहीं हुआ है. वहीं जातिगत आधार पर स्टार प्रचारकों की सूची प्रदेश संगठन को सौंप दी है.

लादू लाल तेली का सीएम पर निशाना

निर्वाचन आयोग की ओर से भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. जहां दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने जमीनी धरातल पर चुनाव प्रचार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं भाजपा में टिकट वितरण को लेकर भी रायशुमारी हो चुकी है. चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा राजनीतिक दल है. चुनाव तो आते जाते हैं लेकिन पार्टी जनता की सेवा में हमेशा खड़ी रहती है. चुनाव की घोषणा से पहले ही तैयारी कर दी है. बूथ, शक्ति केंद्र और पंचायत स्तर पर संगठनात्मक गतिविधि से पूरी तैयारी कर चुके हैं और सभी कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार है.

गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना

किन-किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जनता के बीच जाएंगे. जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में मुद्दे अनेक है. पिछले 2 साल में कांग्रेस के शासन में ना विकास है केवल मुख्यमंत्री की ओर से झूठी घोषणाएं की जा रही है. अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 बजट पेश किए हैं. जबकि पहले बजट की घोषणा भी पूरी नहीं हुई है और वापस घोषणा की जा रही है. गहलोत सिर्फ घोषणाओं के मुख्यमंत्री है. जबकि धरातल पर कुछ भी विकास नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें. Exclusive: राजपूत समाज ने भी उपचुनाव में जताई दावेदारी, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा-अगर टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय उतारेंगे प्रत्याशी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में किसान सहित आमजन परेशान है. जनता का विश्वास सरकार से उठता जा रहा है. मुद्दे जनता को बताने की जरूरत है. यही मुद्दे लेकर हम जनता के बीच जएंगे. वहीं प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी हो चुकी है. अब पूर्व में यहां हमारे उप नेता प्रतिपक्ष और मदन दिलावर ने रायशुमारी की है और वर्तमान में यहां से रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश संगठन को सौंप दी है. नामांकन के दौरान ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. सोशल मीडिया पर प्रत्याशी बनने के दावे का खंडन करते हुए लादू लाल तेली ने कहा कि जब तक औपचारिक घोषणा नहीं होती है, तब तक कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें. Exclusive interview:आदिवासी धर्म विवाद: हिमालय से लेकर हिंद महासागर के बीच जो कोई रहता है,वो हिंदू है: कटारिया

वहीं उपचुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को बुलाने के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में स्टार प्रचारक कौन होंगे, यह प्रदेश नेतृत्व तय करेगा. नेताओं की उपयोगिता के बारे में हमने बता दिया है. हमने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जातिगत, लोकप्रियता और नेतृत्व के आधार पर स्टार प्रचारकों की सूची प्रदेश संगठन को सौंपी है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बुलाने के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष लादुलाल तेली ने कहा कि यह सब प्रदेश संगठन और राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है. वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. अगर प्रदेश संगठन वसुंधरा को प्रचार के लिए भेजेगा तो निश्चित रूप से आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.