भीलवाड़ा. उदयपुर जिले में कन्हैया लाल की हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा जिले का मांडलगढ़ कस्बा बंद रखा गया. बंद को लेकर रविवार को सर्व समाज और भाजपा की बैठक आयोजित हुई थी. सर्व समाज के लोगों ने सोमवार को रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Murder Case) के हत्यारों को फांसी दी जाए. जिससे राजस्थान ही नहीं देश में अच्छा संदेश जाए और भविष्य में ऐसी घटना न हो. अगर इस जघन्य अपराध में कठोर दंड मिलेगा तो भविष्य में ऐसी घटना पर विराम लग जाएगा.
चित्तौड़गढ़ में भी राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन: उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में सोमवार को चित्तौड़गढ़ का निकटवर्ती शंभूपुरा कस्बा बंद रहा. सर्व समाज की ओर से कस्बे में मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई. साथ ही राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. बंद के दौरान कस्बे के बाजार बंद रहे. व्यापार मंडल ने भी बंद को समर्थन दिया.
देवगढ़ (राजसमन्द) में धरना प्रदर्शन: उदयपुर घटना के विरोध में सोमावर को रादसमंद के देवगढ़ में भाजपा ने धरना प्रदर्शन दिया. साथ ही दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बाताया.
पढे़ं. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बंद: 2 विधायकों सहित 15 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
नागौर में कलेक्ट्ररेट के बाहर प्रदर्शन: कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में नागौर जिले की कई तहसीलें सोमवार को बंद रही. जिले के थांवला कस्बे के सभी व्यापारी संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया. साथ ही आरोपियों को फांसी देने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा कामधेनु सेना के सैनिकों ने भी दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
झुंझुनू के सिंघाना में व्यावारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जतायाः उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में सिंघाना में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया. इस दौरान व्यापारियों ने थानाधिकारी भजना राम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है. बंद के दौरान सर्व समाज की ओर से धरना भी दिया गया.