ETV Bharat / state

अब कांस्टेबल से निरीक्षक पद तक डीपीसी के माध्यम से होगी पदोन्नति, नहीं देनी पड़ेगी लिखित परीक्षा - Rajasthan Hindi News

Constable Promotion in Rajasthan, प्रदेश में अब कांस्टेबल से निरीक्षक पद तक डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति होगी. इसक लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. यह बात गुरुवार को भरतपुर आईजी रेंज रूपिंदर सिंह ने बताई.

IG Bharatpur Range
रूपिंदर सिंह, आईजी भरतपुर
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 9:02 PM IST

रूपिंदर सिंह, आईजी भरतपुर

भरतपुर. राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस को दो सौगातें दी हैं, जिनमें पहली सौगात राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी पुलिस कार्मिकों को मेडल दिया जाएगा. वहीं, दूसरी सौगात के रूप में अब पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेटर रेंक तक बिना लिखित परीक्षा के ही डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति की जाएगी.

आईजी रेंज रूपिंदर सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ी संख्या में ऐसे कार्मिक होते हैं, जिन्हें सेवानिवृत्ति तक एक भी मेडल नहीं मिल पाता. ऐसे में सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक पुलिसकर्मी को एक-एक मेडल दिया जाएगा.

पढ़ें : डीजीपी ने PHQ में फहराया तिरंगा, राजीव शर्मा, अशोक गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, दिनेश एमएन को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

भरतपुर आईजी रेंज ने बताया कि अभी तक कांस्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मचारियों की लिखित परीक्षा के माध्यम से पदोन्नति होती थी, लेकिन अब बिना परीक्षा के अन्य विभागों की तरह डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की इन दोनों सौगातों से पुलिसकर्मिकों का मनोबल बढ़ेगा और वे उत्साह के साथ अपने कर्तव्य को निभा पाएंगे.

गौरतलब है कि बहुत से पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं, जो कांस्टेबल से भर्ती होकर बिना पदोन्नत्ति के कांस्टेबल पद से ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं. ऐसे में जब कम उम्र और कम नौकरी के बावजूद उनके जूनियर पदोन्नत होते हैं, तो उनमें हीन भावना पैदा होती है. लेकिन अब इस नई सौगात से सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.

रूपिंदर सिंह, आईजी भरतपुर

भरतपुर. राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस को दो सौगातें दी हैं, जिनमें पहली सौगात राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी पुलिस कार्मिकों को मेडल दिया जाएगा. वहीं, दूसरी सौगात के रूप में अब पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेटर रेंक तक बिना लिखित परीक्षा के ही डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति की जाएगी.

आईजी रेंज रूपिंदर सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ी संख्या में ऐसे कार्मिक होते हैं, जिन्हें सेवानिवृत्ति तक एक भी मेडल नहीं मिल पाता. ऐसे में सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक पुलिसकर्मी को एक-एक मेडल दिया जाएगा.

पढ़ें : डीजीपी ने PHQ में फहराया तिरंगा, राजीव शर्मा, अशोक गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, दिनेश एमएन को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

भरतपुर आईजी रेंज ने बताया कि अभी तक कांस्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मचारियों की लिखित परीक्षा के माध्यम से पदोन्नति होती थी, लेकिन अब बिना परीक्षा के अन्य विभागों की तरह डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की इन दोनों सौगातों से पुलिसकर्मिकों का मनोबल बढ़ेगा और वे उत्साह के साथ अपने कर्तव्य को निभा पाएंगे.

गौरतलब है कि बहुत से पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं, जो कांस्टेबल से भर्ती होकर बिना पदोन्नत्ति के कांस्टेबल पद से ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं. ऐसे में जब कम उम्र और कम नौकरी के बावजूद उनके जूनियर पदोन्नत होते हैं, तो उनमें हीन भावना पैदा होती है. लेकिन अब इस नई सौगात से सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.