ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई: भीलवाड़ा के ग्रामीणों ने व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर जुटाए 7 लाख रुपये - villagers collect 7 lakhs rupees through whatsapp group

भीलवाड़ा के अंटाली गांव के लोगों ने 'नर सेवा नारायण सेवा' नाम का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर 7 लाख रुपये जुटाए हैं. कोरोना में जरूरी संसाधनों के अभाव से जूझ रहे अंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन पैसों से बेड, पीपीई किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और दूसरी चींजे उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

whatsapp group, corona news
भीलवाड़ा के ग्रामीणों ने व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर जुटाए 7 लाख रुपये
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:56 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना की दूसरी लहर ने हेल्थ सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. अस्पताल बेड, ऑक्सीजन और जरूरी संसाधनों के अभाव में हांफ रहे हैं. मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया और न्यूज में लाचारी, बेबसी की तस्वीरें और वीडियो तैर रहे हैं. इसी बीच भीलवाड़ा के अंटाली गांव के लोगों ने एक अनूठी पहल की है. ग्रामीण व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सहायता राशि जुटा रहे हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सभी जरूरत की चीजें मुहैया करवा रहे हैं.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 7,680 नए मामले, 127 मरीजों की मौत, 16,705 रिकवर हुए

ग्रामीणों ने 'नर सेवा नारायण सेवा' नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है. ग्रुप में गांव के स्थानीय और प्रवासी लोगों को जोड़ा गया है. 7 दिनों के अंदर ही इस व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से करीब 7 लाख रुपये जुटाए गए हैं. जिनसे अंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 बेड, 9 ऑक्सीजन सिलेंडर, 300 लीटर हाइपोक्लोराइड, 100 ग्लब्स, 500 मास्क, 10 वॉल, 6 ऑक्सीजन पाइप, 4 ऑक्सीजन फेस मास्क, 5 ऑक्सो पल्स मीटर, 1 बीपी नापने की मशीन और 25 पीपीई किट दी गई हैं.

भीलवाड़ा के ग्रामीणों ने व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर जुटाए 7 लाख रुपये

अस्पताल में ग्रामीणों की तरफ से निशुल्क एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से मरीज जिला मुख्यालय फ्री में जाकर इलाज करवा पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आगे भी अगर अस्पताल में संसाधनों की कमी होती है तो फंड इकट्ठा करके मदद की जायेगी. कोरोना में गांवों की स्थिति और भी ज्यादा खराब है. सूचना और जागरूकता के अभाव में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अंटाली गांव की यह पहल सराहनीय है.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना केसों में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी 8 से 10 हजार के बीच रोजाना कोरोना केस आ रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान में कोरोना के 7680 नए मामले सामने आए. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,97,193 पहुंच गया है. वहीं 7346 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भीलवाड़ा. कोरोना की दूसरी लहर ने हेल्थ सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. अस्पताल बेड, ऑक्सीजन और जरूरी संसाधनों के अभाव में हांफ रहे हैं. मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया और न्यूज में लाचारी, बेबसी की तस्वीरें और वीडियो तैर रहे हैं. इसी बीच भीलवाड़ा के अंटाली गांव के लोगों ने एक अनूठी पहल की है. ग्रामीण व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सहायता राशि जुटा रहे हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सभी जरूरत की चीजें मुहैया करवा रहे हैं.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 7,680 नए मामले, 127 मरीजों की मौत, 16,705 रिकवर हुए

ग्रामीणों ने 'नर सेवा नारायण सेवा' नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है. ग्रुप में गांव के स्थानीय और प्रवासी लोगों को जोड़ा गया है. 7 दिनों के अंदर ही इस व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से करीब 7 लाख रुपये जुटाए गए हैं. जिनसे अंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 बेड, 9 ऑक्सीजन सिलेंडर, 300 लीटर हाइपोक्लोराइड, 100 ग्लब्स, 500 मास्क, 10 वॉल, 6 ऑक्सीजन पाइप, 4 ऑक्सीजन फेस मास्क, 5 ऑक्सो पल्स मीटर, 1 बीपी नापने की मशीन और 25 पीपीई किट दी गई हैं.

भीलवाड़ा के ग्रामीणों ने व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर जुटाए 7 लाख रुपये

अस्पताल में ग्रामीणों की तरफ से निशुल्क एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से मरीज जिला मुख्यालय फ्री में जाकर इलाज करवा पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आगे भी अगर अस्पताल में संसाधनों की कमी होती है तो फंड इकट्ठा करके मदद की जायेगी. कोरोना में गांवों की स्थिति और भी ज्यादा खराब है. सूचना और जागरूकता के अभाव में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अंटाली गांव की यह पहल सराहनीय है.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना केसों में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी 8 से 10 हजार के बीच रोजाना कोरोना केस आ रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान में कोरोना के 7680 नए मामले सामने आए. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,97,193 पहुंच गया है. वहीं 7346 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.