ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: गंगापुर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन सतर्क, खुली दुकानें तो लगी फटकार - हिंदी न्यूज़

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा की है. गंगापुर कस्बे में लोगों की ओर से इसकी पालना नहीं किए जाने पर गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली के साथ पुलिस उप अधीक्षक बाजार में निकले और दुकानदारों को फटकार लगाते हुए निर्देश पालना के लिए फटकार लगाई.

जन अनुशासन पखवाड़ा, Bhilwara News
गंगापुर में खुली दुकानें तो पुलिस-प्रशासन ने लगाई फटकार
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:28 PM IST

भीलवाड़ा. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा की है. ऐसे में गंगापुर के बाजारों में दुकान खोलने पर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरती. प्रशासन ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल घूम कर सरकार की गाइडलाइंस की पालना करने के लिए आवश्यक सुविधाओं की दुकानों को छूट देते हुए बाकी अन्य सभी दुकानों के शटर डाउन करवा दिए.

पढ़ें: 'जन अनुशासन पखवाड़ा' का पहला दिन, राजसमंद के बाजारों में पसरा सन्नाटा

प्रशासन की अचानक हुई इस कार्रवाई से एकबारगी व्यापारियों में हड़कंप मच गया. गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, डीएसपी गोपीचंद मीणा व गंगापुर थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ की अगुवाई में बनी टीम ने सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंन की पालना कराते हुए बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों और नागरिकों को मास्क पहनने की हिदायत दी. वहीं, सामाजिक दूरी का उल्लंघन कर रहे लोगों से चालान काट कर जुर्माना भी वसूला.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: खेत में झाड़ी जला रही बुजुर्ग की आग में गिरने से मौत

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद गंगापुर के बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया. उपखंड अधिकारी पंचोली ने कहा कि जो भी व्यापारी या नागरिक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

भीलवाड़ा. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा की है. ऐसे में गंगापुर के बाजारों में दुकान खोलने पर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरती. प्रशासन ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल घूम कर सरकार की गाइडलाइंस की पालना करने के लिए आवश्यक सुविधाओं की दुकानों को छूट देते हुए बाकी अन्य सभी दुकानों के शटर डाउन करवा दिए.

पढ़ें: 'जन अनुशासन पखवाड़ा' का पहला दिन, राजसमंद के बाजारों में पसरा सन्नाटा

प्रशासन की अचानक हुई इस कार्रवाई से एकबारगी व्यापारियों में हड़कंप मच गया. गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, डीएसपी गोपीचंद मीणा व गंगापुर थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ की अगुवाई में बनी टीम ने सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंन की पालना कराते हुए बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों और नागरिकों को मास्क पहनने की हिदायत दी. वहीं, सामाजिक दूरी का उल्लंघन कर रहे लोगों से चालान काट कर जुर्माना भी वसूला.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: खेत में झाड़ी जला रही बुजुर्ग की आग में गिरने से मौत

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद गंगापुर के बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया. उपखंड अधिकारी पंचोली ने कहा कि जो भी व्यापारी या नागरिक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.