भीलवाड़ा. राजसमंद जिले में तैनात घूसखोर खनिज अभियंता गोपाल वत्स और दलाल लक्ष्मण धाकड़ को 4 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम ने उसके दो बैंक के लॉकर से 5 लाख नगद और 12 लाख रुपए मूल्य के 309 ग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद किए हैं.
वहीं, एसीबी कोटा की टीम ने रिश्वत लेने वाले दलाल और खनिज अभियंता को कोर्ट में पेश किया. जहां न्यायाधीश ने दोनों को 14 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. भीलवाड़ा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग्य सिंह ने कहा कि खनिज अभियंता गोपाल के विजया बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर है. जिन्हें खोला गया तो उनमें से 5 लाख की नगद राशि और 309 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं.
पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश
वहीं, कोटा एसीबी के निरीक्षक अजीत सिंह ने कहा कि गुरुवार को खनिज अभियंता गोपाल वत्स और दलाल लक्ष्मण धाकड़ को कोर्ट में पेश किया गया है. जहां न्यायाधीश ने दोनों घूसखोरों को 14 नवंबर तक की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. साथ ही अजीत सिंह ने बताया कि वत्स की आय से अधिक मामले में जांच की जा रही है.