ETV Bharat / state

ACB action in Bhilwara : एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी को 18 हजार रूपये की रिश्वत लेते धर दबोचा - ACB action in PM Awas yojna geo tagging

भीलवाड़ा जिले की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त की जियो टैगिंग करने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व पंचायत सहायक को 18 हजार रूपये की रिश्वत लेते धर दबोचा है.

पूर्व पंचायत सहायक शैतान तेली गिरफ्तार
पूर्व पंचायत सहायक शैतान तेली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 8:03 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के भीलवाड़ा जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार देर रात बडी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व विद्यालय सहायक को 18 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की तीसरी किस्त की जियो टैगिंग करने के एवज में ली गई थी. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि जहाजपुर पंचायत समिति के बडोद ग्राम पंचायत क्षेत्र के रहने वाले परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी. उसमें परिवादी ने आरोप लगाया था कि उनके पिता के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त की जियो टैगिंग करने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व पंचायत सहायक वर्तमान में विद्यालय सहायक ने 20 हजार रूपये रिश्वत की मांगी है. जिसका हमनें सत्यापन करवाया.

सत्यापन कराने के बाद जुलाई 6 अर्थात गुरुवार देर रात जहाजपुर पंचायत समिति के बडोद ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गणराज व पूर्व पंचायत सहायक शैतान तेली को 18 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम विकास अधिकारी गणराज व पूर्व पंचायत सहायक शैतान तेली के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं उनके आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही एसीबी ने अपील की कि जिले में कहीं पर भी कोई सरकारी कार्मिक रिश्वत की मांग करें तो आप फौरन एसीबी कार्यालय या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें जिससे आम जनता को राहत मिल सके.

पढ़ें ACB Action in Sri Ganganagar : रिश्वतखोर XEN चढ़ा एसीबी के हत्थे, 1 लाख रुपये कमीशन मांगा था

भीलवाड़ा. प्रदेश के भीलवाड़ा जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार देर रात बडी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व विद्यालय सहायक को 18 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की तीसरी किस्त की जियो टैगिंग करने के एवज में ली गई थी. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि जहाजपुर पंचायत समिति के बडोद ग्राम पंचायत क्षेत्र के रहने वाले परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी. उसमें परिवादी ने आरोप लगाया था कि उनके पिता के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त की जियो टैगिंग करने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व पंचायत सहायक वर्तमान में विद्यालय सहायक ने 20 हजार रूपये रिश्वत की मांगी है. जिसका हमनें सत्यापन करवाया.

सत्यापन कराने के बाद जुलाई 6 अर्थात गुरुवार देर रात जहाजपुर पंचायत समिति के बडोद ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गणराज व पूर्व पंचायत सहायक शैतान तेली को 18 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम विकास अधिकारी गणराज व पूर्व पंचायत सहायक शैतान तेली के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं उनके आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही एसीबी ने अपील की कि जिले में कहीं पर भी कोई सरकारी कार्मिक रिश्वत की मांग करें तो आप फौरन एसीबी कार्यालय या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें जिससे आम जनता को राहत मिल सके.

पढ़ें ACB Action in Sri Ganganagar : रिश्वतखोर XEN चढ़ा एसीबी के हत्थे, 1 लाख रुपये कमीशन मांगा था

Last Updated : Jul 7, 2023, 8:03 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.