भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में शनिवार को 49वें नए जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर सिटी नंदकिशोर राजोरा और जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल बिरदा ने उनका स्वागत किया. वहीं शिव प्रकाश ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्ट्रेट चेंबर में प्रवेश से पहले हाथों को सैनिटाइज किया.
बता दें कि जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के माडा गांव के रहने वाले हैं. प्रकाश ने कहा कि भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी होने के कारण हमारा प्रथम लक्ष्य होगा कि उद्योगों की समस्या और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार और अन्य समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे. जिले की प्रगति, शांति और कानून व्यवस्था बहुत ही आवश्यक है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए ही हम अर्थ व्यवस्था में भी सुधार करने का प्रयास करेंगे.
पढ़ेंः ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव
वहीं, यूआईटी में दलालों के सवाल पर नकाते ने कहा कि यदि ऐसा है तो हम इस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के बारे में शिकायत है तो सबसे पहले उनकी बात को साक्ष्य के रूप में रखना होगा और अगर यदि वह नहीं बोलता है तो इस बारे में (सूचना एवं जनसंपर्क) या फिर जिला कलेक्टर से शिकायत कर सकते हैं.
हर जिले की प्राथमिकताएं अलग
युवा कलेक्टर नकाते ने कहा कि हर जिले की प्राथमिकता अलग होती है. हम भीलवाड़ा पहली बार आए हैं और भीलवाड़ा एक औद्योगिक शहर है. यहां का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र भी बड़ा है ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की समस्या को भी हल करने का प्रयास रहेगा.
पढ़ेंः राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले
सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता
नकाते ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है. विकास कार्य जो चल रहे हैं उन्हें और गति दिलाना, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना और आमजन की समस्याओं का त्वरित सुनवाई कर समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी.