ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत मामले में गिरी गाज, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसके बाद SHO सहित 3 पुलिसकर्मियों निलंबित किया गया है. वहीं मृतकों में दिलेर सिंह राजपूत की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. ऐसे में उनके परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है.

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:23 PM IST

Bhilwara news, भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत
भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार व्यक्तियों की मौत

भीलवाड़ा. प्रदेश भर में जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले ही भरतपुर शराब दुखांतिका में 7 लोगों की मौत हो गई थी. एक बार फिर भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब का सेवन से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 अन्य लोगों की हालत गंभीर है.

भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में पांच गंभीर लोगों को उपचार के लिए भर्ती करवाया है. एक साथ भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार व्यक्तियों की मौत से सारण का खेड़ा गांव में शोक की लहर छा गई है. मृतकों में एक महिला सतूड़ी कंजर सहित हजारी बेरवा सरदार भाट और दलेल सिंह शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में उपचारत दो महिलाएं नीतू कंवर, मंजू कवर के साथ लादू सीएनसी है और गुल्ला कंजर शामिल हैं. मृतकों में दिलेर सिंह राजपूत की 3 महीने पहले ही 29 नवंबर 2020 को शादी हुई थी. ऐसे में महज तीन महीने में उनके परिवार की खुशियां उजड़ गई है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से महिला सहित चार लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

6 मई 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के कवलिया गांव में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 5 लोग की आंखें की रोशनी चली गई थी. मंडल थाना क्षेत्र के अमरगढ़ में भी 18 नवंबर 2008 को जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत हुई थी. इसी महीने की 21 जनवरी को सारण का खेड़ा कंजर कॉलोनी में आबकारी विभाग लक्ष्मण कंजर के यहां से 3 लीटर कच्ची शराब बरामद करने का मामला भी दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि भरतपुर में शराब से मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी रोक के लिए अभियान चलाया था मगर आबकारी विभाग की पूरी कार्रवाई से अभी यह बेरोकटोक शराब बिक रही है. वहीं भीलवाड़ा में हुए घटना के बाद प्रशासन अवैध शराब पर कार्रवाई करने में जुट गया है. जिसके तहत सारण का खेड़ा गांव में पुलिस ने कई अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मेहमान आने पर पी थी शराब

सारण का खेड़ा निवासी जहरीली शराब का सेवन करने वाले भोम सिंह ने कहा कि हमारे घर पर कुछ मेहमान आए हुए थे. जिन्हें लेकर गांव के पास ही हथकढ़ शराब बनाने वाले के यहां ले गए था, जहां हम सभी ने शराब पी थी और उसके बाद कुछ देर बाद ही हमारी हालत खराब हो गई. वहीं महुआ मानपुरा पूर्व सरपंच रंजीत सिंह ने बताया कि शराब पीने से 9 व्यक्तियों की हालत खराब हुई थी. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और पांच व्यक्तियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

SHO सहित 3 पुलिसकर्मा निलंबित

भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत के मामले में अब प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसके बाद SHO सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिसमें मांडलगढ़ एसएचओ, क्षेत्रीय बीट प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

भीलवाड़ा. प्रदेश भर में जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले ही भरतपुर शराब दुखांतिका में 7 लोगों की मौत हो गई थी. एक बार फिर भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब का सेवन से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 अन्य लोगों की हालत गंभीर है.

भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में पांच गंभीर लोगों को उपचार के लिए भर्ती करवाया है. एक साथ भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार व्यक्तियों की मौत से सारण का खेड़ा गांव में शोक की लहर छा गई है. मृतकों में एक महिला सतूड़ी कंजर सहित हजारी बेरवा सरदार भाट और दलेल सिंह शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में उपचारत दो महिलाएं नीतू कंवर, मंजू कवर के साथ लादू सीएनसी है और गुल्ला कंजर शामिल हैं. मृतकों में दिलेर सिंह राजपूत की 3 महीने पहले ही 29 नवंबर 2020 को शादी हुई थी. ऐसे में महज तीन महीने में उनके परिवार की खुशियां उजड़ गई है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से महिला सहित चार लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

6 मई 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के कवलिया गांव में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 5 लोग की आंखें की रोशनी चली गई थी. मंडल थाना क्षेत्र के अमरगढ़ में भी 18 नवंबर 2008 को जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत हुई थी. इसी महीने की 21 जनवरी को सारण का खेड़ा कंजर कॉलोनी में आबकारी विभाग लक्ष्मण कंजर के यहां से 3 लीटर कच्ची शराब बरामद करने का मामला भी दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि भरतपुर में शराब से मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी रोक के लिए अभियान चलाया था मगर आबकारी विभाग की पूरी कार्रवाई से अभी यह बेरोकटोक शराब बिक रही है. वहीं भीलवाड़ा में हुए घटना के बाद प्रशासन अवैध शराब पर कार्रवाई करने में जुट गया है. जिसके तहत सारण का खेड़ा गांव में पुलिस ने कई अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मेहमान आने पर पी थी शराब

सारण का खेड़ा निवासी जहरीली शराब का सेवन करने वाले भोम सिंह ने कहा कि हमारे घर पर कुछ मेहमान आए हुए थे. जिन्हें लेकर गांव के पास ही हथकढ़ शराब बनाने वाले के यहां ले गए था, जहां हम सभी ने शराब पी थी और उसके बाद कुछ देर बाद ही हमारी हालत खराब हो गई. वहीं महुआ मानपुरा पूर्व सरपंच रंजीत सिंह ने बताया कि शराब पीने से 9 व्यक्तियों की हालत खराब हुई थी. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और पांच व्यक्तियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

SHO सहित 3 पुलिसकर्मा निलंबित

भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत के मामले में अब प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसके बाद SHO सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिसमें मांडलगढ़ एसएचओ, क्षेत्रीय बीट प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.