ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में 2 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, जिला कलेक्टर ने ली बैठक

भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में मंगलवार को दो और युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

Rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज
2 युवक कोरोना पॉजिटिव मिलें
author img

By

Published : May 5, 2020, 4:51 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में मंगलवार को दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों की बैठक बुलाई. कलेक्टेर ने कोरोना मामले में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

भीलवाड़ा में 2 युवक कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई लेकिन चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण कोरोना संक्रमण पर रोक लगी. वहीं मंगलवार को जिले के करेड़ा क्षेत्र के दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों युवक पिछले दिनों सूरत से करेड़ा आए थे. दोनों युवकों को रिपोर्ट आने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. भीलवाड़ा के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने कहा कि ये दोनों होम क्वॉरेंटाइन थे. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 66 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, 5 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,127 पर

जिले में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 37 से बढ़कर 39 पर पहुंच गया है. इनमें से अब तक दो की मौत हो चुकी है. वहीं इसकी शुरुआत 20 मार्च से भीलवाड़ा से हुई थी. जहां 20 मार्च से भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. सोमवार को कर्फ्यू में ढील दी गई थी लेकिन लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया गया. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत कर्फ्यू में दी गई ढील को रद्द कर दिया.

भीलवाड़ा. जिले में मंगलवार को दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों की बैठक बुलाई. कलेक्टेर ने कोरोना मामले में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

भीलवाड़ा में 2 युवक कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई लेकिन चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण कोरोना संक्रमण पर रोक लगी. वहीं मंगलवार को जिले के करेड़ा क्षेत्र के दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों युवक पिछले दिनों सूरत से करेड़ा आए थे. दोनों युवकों को रिपोर्ट आने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. भीलवाड़ा के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने कहा कि ये दोनों होम क्वॉरेंटाइन थे. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 66 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, 5 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,127 पर

जिले में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 37 से बढ़कर 39 पर पहुंच गया है. इनमें से अब तक दो की मौत हो चुकी है. वहीं इसकी शुरुआत 20 मार्च से भीलवाड़ा से हुई थी. जहां 20 मार्च से भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. सोमवार को कर्फ्यू में ढील दी गई थी लेकिन लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया गया. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत कर्फ्यू में दी गई ढील को रद्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.