कामां (भरतपुर). गांव खेड़ी नानू में 17 दिसंबर को पुलिस दबिश के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. मामले में 5 दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं लिया है. पुलिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनका मामला दर्ज नहीं किया गया है. जब तक मामला दर्ज नहीं हो जाता शव नहीं लेंगे. मंगलवार को डीएसपी कार्यालय पर परिजनों और ग्रामीणों ने घेराव किया.
खुर्शीद अहमद जुरहरा और जाकिर खान पूर्व सरपंच ने बताया कि 17 दिसंबर को गांव खेड़ली नानू में पुलिस दबिश देने के लिए गई थी. जहां पुलिस ने एक निर्दोष युवक पर गोली चला दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से घायल युवक को जुरहरा अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: जनवरी के पहले सप्ताह में बनेगी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी
पीड़ित परिवार के लोग मामला दर्ज कराने के लिए लगातार जुरहरा थाने पर चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है. जिससे नाराज होकर गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई और मंगलवार 10 बजे कामां डीएसपी कार्यालय का घेराव किया. परिजनों का कहना है कि डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा जब तक की मामला दर्ज नहीं हो जाता. मृतक युवक का शव 5 दिन से मोर्चरी में रखा हुआ है. परिजनों का कहना है कि जब तक मामला दर्ज नहीं हो जाता और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती शव नहीं लिया जाएगा.
डीग कस्बे के नगर रोड पर अनाज मंडी के सामने एक अज्ञात वाहन ने सब्जी बेच कर आ रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 32 वर्षीय युवक पवन को सीएससी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.