भरतपुर. बयाना तहसील के नयावास गांव में बारिश के कारण एक मकान ढह गया. जिसमें एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी तक पीड़िता की सुध लेने तक नहीं पहुंचा.
बयाना तहसील में शनिवार की देर रात हुई बारिश में नायवास में एक पक्का मकान अचानक भरभराकर गिर गया. मकान में सो रही एक बुजुर्ग महिला मकान के मलबे में दब गई. मकान गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे महिला को बाहर निकाला. जिसके बाद बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए बयाना अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबर : जोधपुर में कृषि मंडी व्यापारी के चालक से 12 लाख की लूट
महिला को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इस पूरे हादसे के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी पीड़िता की सुध लेने नहीं पहुंचा है. पीड़ित महिला का कहना है कि पिछले दो-दो दिनों से बारिश हो रही थी. इस कारण मकान गिर गया.