कामां (भरतपुर). जिले में कामां क्षेत्र के गांव बांदीपुर में खेतों में फसल कटाई का कार्य करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक किशोर और बालिका आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
घटना के बाद सभी घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि किशोर और बालिका का उपचार कामां अस्पताल में जारी है.
बता दें कि गांव बादीपुर निवासी योगराज सिंह ने बताया कि जसराम चौधरी की पत्नी शीला अपने भतीजे और भतीजी के साथ खेतों में फसल कटाई का कार्य कर रही थी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शीला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गिरीश और साक्षी गंभीर रूप से झुलस गए.
पढ़ें: Indo-Pak बॉर्डर पर गश्त के दौरान BSF जवान पर ऊंट ने बोला हमला, गोली मारकर बचाई जान
परिजनों की ओर से सभी घायलों को कामां अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शीला को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घटना के बाद अस्पताल पहुंची कामां थाना पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और शोक की लहर दौड़ गई. देखते ही देखते लोगों की कामां के राजकीय अस्पताल में भीड़ जमा हो गई.