भरतपुर. बयाना क्षेत्र के सालाबाद गांव के समीप बाजरे के खेत में गुरुवार सुबह एक महिला का सिर कटा शव मिला. खेत में शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. क्षत-विक्षत और दो हिस्सों में मिले शव को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
झील चौकी प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह सालावास गांव के बाजरे के खेत में महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खेत में एक अधेड़ महिला का शव का सिर और धड़ अलग पड़ा हुआ मिला है. महिला के कपड़े और अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था.
पूरन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि किसान विजयभान गुर्जर के खेत में किसान और मजदूर बाजरे की फसल को काटने पहुंचे. उसी समय उन्हें खेत में महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. किसान ने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को और पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है.
यह भी पढ़ें. पिता की जिद और कब्र से निकाला गया मासूम बच्ची का शव...
मृतका के कपड़ों में बैंक की पासबुक मिली है. जिससे मृतका की पहचान भुसावर के दीवली गांव की अंगूरी पत्नी कुंदन जाटव के रूप में की गई है. मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.