भरतपुर. शहर की सुजान गंगा नहर में शनिवार सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यहां पूजा करने आए लोगों को महिला का शव दिखाई दिया तो देखते-ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहंची. जहां पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की तो शव की पहचान एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय शशि उर्फ रिंकी पत्नी नरेंद्र जाट के रूप में हुई.
मृतका शशि के पति नरेंद्र जाट ने बताया कि वह सीआरपीएफ में है और फिलहाल जयपुर में पोस्टेड है. उसके दो बच्चों में से बड़ा बेटा लॉ की पढ़ाई कर रहा है, जबकि दूसरा बेटा 12 वीं क्लास में है. नरेंद्र ने बताया कि उसकी इच्छा थी कि बच्चे जयपुर रहकर अपनी पढ़ाई करें, इसलिए मैं उनका दाखिला जयपुर के किसी अच्छे कॉलेज में कराना चाहता था. लेकिन पत्नी शशि इस बात पर राजी नहीं हो रही, उसका कहना था कि घर में उसका अकेले में मन नहीं लगेगा.
इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच एक रात पहले चर्चा भी हुई. सभी लोग खाना खाकर सो गए, लेकिन शनिवार सुबह करीब 4 बजे जब नरेंद्र जागा तो शशि घर में नहीं थी. परिजनों ने सोचा हर दिन की तरह घूमने चली गई होगी. लेकिन जब सुबह देर तक शशि वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उसे आसपास हर जगह तलाशा. इसी बीच सुजान गंगा नहर में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली. जाकर देखा तो वो शशि का शव था. घटना की सूचना पाकर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुजान गंगा नहर के मंशा देवी मंदिर के पास वाले क्षेत्र का दौरा भी किया.
गौरतलब है कि आए दिन सुजान गंगा नहर में लोगों के आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. घटना को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से बात कर कारण का पता लगाने का प्रयास भी किया.