बयाना (भरतपुर). राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानुखान बुधवाली ने गुरूवार शाम को बयाना पहुंचकर यहां के शाही मुस्लिम मीराना कब्रिस्तान सहित वक्फ की अन्य जायदादों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डॉ. बुधवाली भरतपुर से बयाना पहुंचे थे. जहां उनका मदरसे में मुस्लिम समुदाय, कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य लोगों ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया. इस दौरान उन्हें फलों से भी तोला गया.
इस अवसर पर डॉ. बुधवाली ने कहा कि तालीम से ही तरक्की संभव है. इसलिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा व तकनीकी और रोजगार परख शिक्षा दिलाने पर ध्यान दें. ताकि उनके परिवार के साथ-साथ समाज का भी विकास हो सके. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि यहां सभी लोग गंगा-जमुनी तहजीब के साथ आपसी भाईचारे को बनाए हुए है. एक-दूसरे का दिल से सम्मान करते हैं. इस दौरान यहां के लोगों की ओर से उनके समक्ष की गई शिकायतों को लेकर उन्होंने साफ कहा कि पद का दुरूपयोग व वक्फ की सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द कर उनका बंटवारा करने या अतिक्रमण करने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो.
यह भी पढ़ें : भरतपुरः RBM जिला अस्पताल का जल्द होगा कायाकल्प, 1 फरवरी से नए भवन में होगा शिफ्ट
उन्होंने मीराना कब्रिस्तान के निरीक्षण के दौरान वहां के ऐतिहासिक स्मारकों की दुर्दशा व वहां हो रहे अतिक्रमणों और कुछ दिनों पूर्व इस कब्रिस्तान की चारदिवारी के एक हिस्से की तोड़फोड़ कर वहां किए गए अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी जताई. स्थानीय वक्फ कमेटी के सदर व अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी.