ETV Bharat / state

Attack in Bharatpur: परिवार पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला, कांस्टेबल संजय गुर्जर निलंबित - ETV Bharat Rajasthan News

भरतपुर में परिवार पर हमला और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल संजय गुर्जर को निलंबित कर दिया है.

Viral video of Attack on Family
परिवार के लोगों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 7:25 PM IST

भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव लुहासा के ग्रामीणों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल संजय गुर्जर के खिलाफ एक्शन लिया है. एसपी श्याम सिंह ने कांस्टेबल संजय गुर्जर को निलंबित कर उसका मुख्यालय पुलिस लाइन भरतपुर कर दिया है. कांस्टेबल संजय गुर्जर नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के बेटे और उज्जैन पंचायत समिति के प्रधान हिमांशु अवाना का गनमैन था.

कांस्टेबल संजय गुर्जर निलंबित : पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि लुहासा गांव के ग्रामीणों के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद बेल्ट नंबर 798 संजय गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन काल में कांस्टेबल का मुख्यालय भरतपुर पुलिस लाइन रहेगा. वायरल वीडियो की जांच डीग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया को सौंपी गई है.

पढ़ें. Attack in Bharatpur: बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, लाठी-डंडों से पीटा, नदबई विधायक के गनमैन पर लगा आरोप

यह था घटनाक्रम : नदबई के गांव लुहासा निवासी जयराम ने नदबई थाने में वाजीतपुरा निवासी संजय गुर्जर, मुंशी, देवी सिंह, भरत, गुलजारी समेत करीब 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि 31 मई को वो अपने परिजनों के साथ घर में बैठे थे. तभी कांस्टेबल संजय गुर्जर और अन्य 7-8 लोग हाथों में लाठी, डंडा लेकर आ गए और गाली-गलौच करने लगे.

एक की हालत गंभीर : परिवादी ने बताया कि बीते दिनों एक जमीन की पैमाइश कराई थी, जिसपर संजय गुर्जर और उसके परिजन कब्जा करना चाहते हैं. जमीन की पैमाइश कराने से ये लोग नाराज थे. इसी बात को लेकर उनपर हमला किया गया. वायरल वीडियो में 7-8 लोग लाठी डंडों से तड़बतोड हमला करते नजर आ रहे हैं. हमले में पीड़ित जयराम, राजेंद्र, करतार और रामेश्वर घायल हो गए थे. हमले में करतार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव लुहासा के ग्रामीणों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल संजय गुर्जर के खिलाफ एक्शन लिया है. एसपी श्याम सिंह ने कांस्टेबल संजय गुर्जर को निलंबित कर उसका मुख्यालय पुलिस लाइन भरतपुर कर दिया है. कांस्टेबल संजय गुर्जर नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के बेटे और उज्जैन पंचायत समिति के प्रधान हिमांशु अवाना का गनमैन था.

कांस्टेबल संजय गुर्जर निलंबित : पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि लुहासा गांव के ग्रामीणों के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद बेल्ट नंबर 798 संजय गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन काल में कांस्टेबल का मुख्यालय भरतपुर पुलिस लाइन रहेगा. वायरल वीडियो की जांच डीग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया को सौंपी गई है.

पढ़ें. Attack in Bharatpur: बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, लाठी-डंडों से पीटा, नदबई विधायक के गनमैन पर लगा आरोप

यह था घटनाक्रम : नदबई के गांव लुहासा निवासी जयराम ने नदबई थाने में वाजीतपुरा निवासी संजय गुर्जर, मुंशी, देवी सिंह, भरत, गुलजारी समेत करीब 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि 31 मई को वो अपने परिजनों के साथ घर में बैठे थे. तभी कांस्टेबल संजय गुर्जर और अन्य 7-8 लोग हाथों में लाठी, डंडा लेकर आ गए और गाली-गलौच करने लगे.

एक की हालत गंभीर : परिवादी ने बताया कि बीते दिनों एक जमीन की पैमाइश कराई थी, जिसपर संजय गुर्जर और उसके परिजन कब्जा करना चाहते हैं. जमीन की पैमाइश कराने से ये लोग नाराज थे. इसी बात को लेकर उनपर हमला किया गया. वायरल वीडियो में 7-8 लोग लाठी डंडों से तड़बतोड हमला करते नजर आ रहे हैं. हमले में पीड़ित जयराम, राजेंद्र, करतार और रामेश्वर घायल हो गए थे. हमले में करतार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.