डीग (भरतपुर). भरतपुर रोड स्थित माढेरा पुलिस चौकी पर उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब कुछ लोग 10 -12 पिकअप और ट्रक में गोवंश को भरकर जंगलों में छोड़ने आये थे. घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी.
एडीशनल एसपी बुगलाल मीणा के अनुसार क्षेत्र के गांवों के कुछ लोग गाड़ियों में भरकर गोवंश को मढ़ेरा रूंध के जंगलों में छोड़ने आए थे. इसी दौरान ग्रामीणों को पता चल गया और उन्होंने पुलिस को खबर कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यहाँ पहले से ही काफी संख्या में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रही हैं और गोवंश के आने से हमारी फसल पूरी तरह खत्म हो जायेगी. पुलिस के आने से पहले पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- कोटा के बाद अब बूंदी के अस्पताल में एक महीने के भीतर 10 बच्चों की मौत
पुलिस के अनुसार पड़ताल के बाद पता चला है कि तहसीलदार की अनुमति के बाद गोवंश को यहां लाया गया था. जिसको लेकर तहसीलदार और एसडीएम से बातचीत की गई. जिसमें उन्होंने आगे से ऐसी अनुमति नहीं देने की बता कही है. आश्वासन मिलने के बाद गोवंश को पुलिस सुरक्षा के बीच दुबारा गौशाला में छोड़ने को भेजा गया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि मढेरा पुलिस चौकी पर दो अतिरिक्त आरएसी के जवान लगाए जाएंगे. जिससे गोवंश को यहाँ छोड़ने वालों पर नजर रखी जा सके.