ETV Bharat / state

Firing on Toll Plaza : भरतपुर में टोल पर तोड़फोड़ और फायरिंग, दो टोलकर्मी गंभीर घायल - Bharatpur Latest News

जिले के बयाना रोड पर ब्रह्मबाद टोल पर शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने टोल कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. फायरिंग की सूचना भी सामने आ रही है. घटना में दो टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भरतपुर रेफर कर दिया.

Firing on Toll Plaza
Firing on Toll Plaza
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 2:15 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में टोल पर तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर बयाना सीओ दिनेश यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने ब्रह्मबाद टोल पर हमला कर दिया. बदमाशों ने टोलकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया था. टोल पर तोड़फोड़ भी की गई है. पीड़ितों ने मोबाइल और कैश लूट की भी जानकारी दी है. घटना के संबंध में बयाना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टोल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा राही है.

शनिवार रात को हुई घटना की सूचना मिलते ही बयाना और रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना में दो टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले तो बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को भरतपुर रेफर कर दिया. घटना के दौरान फायरिंग होने की भी सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि घटना में दो टोलकर्मी घायल हुए थे, लेकिन पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Firing on Toll Plaza
मौके पर मौजूध अधिकारी

पढ़ें : Firing in Dholpur : पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, मालिक को भी मारने की कोशिश

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि एक व्यक्ति शनिवार शाम 7 बजे टोल से निकला था. इसी दौरान टोल पर शुल्क देने को लेकर टोलकर्मी और वाहन चालक के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें टोल कर्मियों ने वाहन चालक को पीट दिया. इसके बाद वाहन चालक रात 11 बजे अज्ञात लोगों के साथ टोल पर पहुंचा और टोल कर्मियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना सामने आ रही है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में टोल पर तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर बयाना सीओ दिनेश यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने ब्रह्मबाद टोल पर हमला कर दिया. बदमाशों ने टोलकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया था. टोल पर तोड़फोड़ भी की गई है. पीड़ितों ने मोबाइल और कैश लूट की भी जानकारी दी है. घटना के संबंध में बयाना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टोल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा राही है.

शनिवार रात को हुई घटना की सूचना मिलते ही बयाना और रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना में दो टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले तो बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को भरतपुर रेफर कर दिया. घटना के दौरान फायरिंग होने की भी सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि घटना में दो टोलकर्मी घायल हुए थे, लेकिन पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Firing on Toll Plaza
मौके पर मौजूध अधिकारी

पढ़ें : Firing in Dholpur : पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, मालिक को भी मारने की कोशिश

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि एक व्यक्ति शनिवार शाम 7 बजे टोल से निकला था. इसी दौरान टोल पर शुल्क देने को लेकर टोलकर्मी और वाहन चालक के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें टोल कर्मियों ने वाहन चालक को पीट दिया. इसके बाद वाहन चालक रात 11 बजे अज्ञात लोगों के साथ टोल पर पहुंचा और टोल कर्मियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना सामने आ रही है.

Last Updated : Jan 22, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.