भरतपुर. शहर के कोतवाली क्षेत्र बाजार में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग करने वाले बदमाश उत्तर प्रदेश निवासी थे. पकड़ा गया बदमाश मथुरा के राया का रहने वाला है और उसके तीन अन्य साथी भी उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. फुटेज में चार बदमाश हाथों में हथियार लिए व्यापारी की दुकान में घुसते हैं. वहां पहले से मौजूद दो महिला ग्राहकों को धमकाकर चुप कराकर बैठा देते हैं. फिर लूट का प्रयास करने लगते हैं. इसी दौरान एक बदमाश व्यापारी के पैर में गोली मार देता है. व्यापारी के पैर में गोली लगती है. लहूलुहान व्यापारी गेट तक बदमाशों के पीछे जाता हुआ नजर आ रहा है.
सर्राफा पर फायरिंग से पहले लूटी बाइक : भीड़ ने जिस हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंपा वो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया का रहने वाला जितेंद्र है. पूछताछ में सामने आया है कि बाकी तीनों बदमाश भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में फायरिंग से पहले एक बाइक लूट की घटना को भी कुबूल किया है. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बदमाशों ने रारह पुल के पास एक बाइक सवार से हथियार के दम पर बाइक छीन ली. उसके बाद उसी लूटी हुई बाइक से बदमाश कोतवाली बाजार पहुंचे और सर्राफा पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
गौर है कि सोमवार दोपहर को 3 बजे कोतवाली बाजार में पन्नालाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान में चार बदमाश घुस गए और लूट का प्रयास करते हुए व्यापारी के पैर में गोली मार कर फरार हो गए. जिनमें से एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया था. उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद कर लिया था. फिर भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था. फिलहाल पुलिस से अन्य फरार तीन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.