ETV Bharat / state

बंद रेलवे फाटक पर खड़े बाइक सवारों पर चढ़ा बेकाबू ट्रेलर... 7 लोग घायल

भरतपुर के बयाना में रेलवे फाटक पर रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने फाटक को तोड़ते हुए सामने खड़े बाइक सवारों को रौंध डाला. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायल भरतपुर से प्री-बीएसटीसी परीक्षा देकर लौट रहे थे. हादसे में पांच बाइकों सहित एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

बेकाबू ट्रोला ने बंद रेलवे फाटक को मारी टक्कर
author img

By

Published : May 27, 2019, 3:31 AM IST

बयाना(भरतपुर). बयाना- भरतपुर स्टेट हाइवे के सालाबाद रेलवे फाटक पर रविवार शाम एक बेकाबू ट्रेलर ने बंद फाटक को तोड़ते हुए फाटक खुलने का इंतजार कर रहे बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में तीन युवतियों सहित 7 लोग घायल हो गए. जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद फ्रैक्चर होने के कारण रैफर किया गया है. सभी घायल बयाना इलाके के रहने वाले हैं तथा भरतपुर से प्री-बीएसटीसी परीक्षा देकर लौट रहे थे. हादसे में पांच बाइकों सहित एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

बेकाबू रेलवे फाटक को तोड़ बाइक सवारों पर चढ़ा ट्रेलर

दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घायलों को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर कोतवाली, झील चौकी पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी सहायता के लिए आ गए. दुर्घटना में फाटक के दोनों ऑटो बूम टूट गए. सड़क यातायात मार्ग करीब एक घंटे तक अवरुद्ध रहा. हालांकि ट्रेन यातायात बाधित तो नहीं हुआ लेकिन ट्रेनों को बाद में स्लाइड बूम के जरिए निकाला गया. दुर्घटना में रेलवे का करीब एक लाख का नुकसान हो गया.

अस्पताल पहुंचे घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब सात बजे सालाबाद फाटक बंद था. फाटक के दोनों तरफ वाहन फाटक खुलने के इंतजार में खड़े हुए थे. तभी अचानक बयाना की तरफ से एक ट्रेलर तेज रफ्तार से आया तथा फाटक पर लगे बैरियर बूम को तोड़कर पटरियां क्रॉस करता हुआ दूसरा बूम भी तोड़ते हुए सामने इंतजार में खड़े बाइकों को रौंद डाला. वहीं एक कार को भी टक्कर मार दी.

कई बाइकें ट्रोले के नीचे फंस गई. अचानक हुए हादसे से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. कोतवाली एसएचओ दौलत गुर्जर, आरपीएफ इचांर्ज शिवराम सिंह आदि अपने-अपने जाब्तों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

हादसे में बयाना भीतरबाड़ी निवासी 17 वर्षीया कुमकुम पुत्री धनेश शर्मा, बयाना निवासी 18 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल पुत्र मनीष, कनावर निवासी 45 वर्षीय सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र सीताराम, कनावर निवासी 17 वर्षीय सुमन पुत्री सत्यप्रकाश, कोट बागर्रा निवासी 16 वर्षीय मानवेन्द्र पुत्र रामनिवास गुर्जर, कोट बागर्रा निवासी 18 वर्षीय सत्येन्द्र पुत्र रामनिवास गुर्जर व थानाडांग निवासी 26 वर्षीया प्रियंका पत्नी विजयसिंह घायल हो गए. इनमें से सत्यप्रकाश को रैफर किया गया. वहीं घायलों में सत्यप्रकाश व सुमन पिता-पुत्री तथा मानवेन्द्र व सत्येन्द्र भाई हैं.

बयाना(भरतपुर). बयाना- भरतपुर स्टेट हाइवे के सालाबाद रेलवे फाटक पर रविवार शाम एक बेकाबू ट्रेलर ने बंद फाटक को तोड़ते हुए फाटक खुलने का इंतजार कर रहे बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में तीन युवतियों सहित 7 लोग घायल हो गए. जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद फ्रैक्चर होने के कारण रैफर किया गया है. सभी घायल बयाना इलाके के रहने वाले हैं तथा भरतपुर से प्री-बीएसटीसी परीक्षा देकर लौट रहे थे. हादसे में पांच बाइकों सहित एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

बेकाबू रेलवे फाटक को तोड़ बाइक सवारों पर चढ़ा ट्रेलर

दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घायलों को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर कोतवाली, झील चौकी पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी सहायता के लिए आ गए. दुर्घटना में फाटक के दोनों ऑटो बूम टूट गए. सड़क यातायात मार्ग करीब एक घंटे तक अवरुद्ध रहा. हालांकि ट्रेन यातायात बाधित तो नहीं हुआ लेकिन ट्रेनों को बाद में स्लाइड बूम के जरिए निकाला गया. दुर्घटना में रेलवे का करीब एक लाख का नुकसान हो गया.

अस्पताल पहुंचे घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब सात बजे सालाबाद फाटक बंद था. फाटक के दोनों तरफ वाहन फाटक खुलने के इंतजार में खड़े हुए थे. तभी अचानक बयाना की तरफ से एक ट्रेलर तेज रफ्तार से आया तथा फाटक पर लगे बैरियर बूम को तोड़कर पटरियां क्रॉस करता हुआ दूसरा बूम भी तोड़ते हुए सामने इंतजार में खड़े बाइकों को रौंद डाला. वहीं एक कार को भी टक्कर मार दी.

कई बाइकें ट्रोले के नीचे फंस गई. अचानक हुए हादसे से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. कोतवाली एसएचओ दौलत गुर्जर, आरपीएफ इचांर्ज शिवराम सिंह आदि अपने-अपने जाब्तों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

हादसे में बयाना भीतरबाड़ी निवासी 17 वर्षीया कुमकुम पुत्री धनेश शर्मा, बयाना निवासी 18 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल पुत्र मनीष, कनावर निवासी 45 वर्षीय सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र सीताराम, कनावर निवासी 17 वर्षीय सुमन पुत्री सत्यप्रकाश, कोट बागर्रा निवासी 16 वर्षीय मानवेन्द्र पुत्र रामनिवास गुर्जर, कोट बागर्रा निवासी 18 वर्षीय सत्येन्द्र पुत्र रामनिवास गुर्जर व थानाडांग निवासी 26 वर्षीया प्रियंका पत्नी विजयसिंह घायल हो गए. इनमें से सत्यप्रकाश को रैफर किया गया. वहीं घायलों में सत्यप्रकाश व सुमन पिता-पुत्री तथा मानवेन्द्र व सत्येन्द्र भाई हैं.

Intro:बयाना(भरतपुर)- बयाना-भरतपुर स्टेट हाइवे के सालाबाद रेलवे फाटक पर रविवार शाम एक बेकाबू टे्रलर ने बंद फाटक को तोड़ते हुए फाटक खुलने का इंतजार कर रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में तीन युवतियों सहित 7 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद फ्रैक्चर होने के कारण रैफर किया गया है। सभी घायल बयाना इलाके के रहने वाले हैं तथा भरतपुर से प्री-बीएसटीसी परीक्षा देकर लौट रहे थे। हादसे में पांच बाइकों सहित एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Body: दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर कोतवाली, झील चौकी पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी सहायता के लिए आ गए। दुर्घटना में फाटक के दोनों ऑटो बूम टूट गए। सड़क यातायात मार्ग करीब एक घंटे तक अवरुद्ध रहा। हालांकि ट्रेन यातायात बाधित तो नहीं हुआ लेकिन ट्रेनों को बाद में स्लाइड बूम के जरिए निकाला गया। दुर्घटना में रेलवे का करीब एक लाख का नुकसान हो गया। अस्पताल पहुंचे घायलों
व प्रत्यक्षदॢशयों ने बताया कि शाम करीब सात बजे सालाबाद फाटक बंद था। फाटक के दोनों तरफ वाहन फाटक खुलने के इंतजार में खड़े हुए थे। तभी अचानक बयाना की तरफ से एक यूपी नम्बर का ट्रेलर तेज रफ्तार से आया तथा फाटक पर लगे बैरियर बूम को तोड़कर पटरियां क्रॉस करता हुआ दूसरा बूम भी तोड़ते हुए सामने इंतजार में खड़े बाइकों को रौंद डाला। वहीं स्विफ्ट डिजायर कार में भी टक्कर मार दी। कई बाइकें ट्रोले के नीचे फंस गई। अचानक हुए हादसे से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। कोतवाली एसएचओ दौलत गुर्जर, आरपीएफ इचांर्ज शिवराम सिंह आदि अपने-अपने जाब्तों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने टे्रेलर को जब्त कर लिया तथा घायलों का उपचार कराया।
-हादसे में बयाना भीतरबाड़ी निवासी 17 वर्षीया कुमकुम पुत्री धनेश शर्मा, बयाना निवासी 18 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल पुत्र मनीष, कनावर निवासी 45 वर्षीय सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र सीताराम, कनावर निवासी 17 वर्षीय सुमन पुत्री सत्यप्रकाश, कोट बागर्रा निवासी 16 वर्षीय मानवेन्द्र पुत्र रामनिवास गुर्जर, कोट बागर्रा निवासी 18 वर्षीय सत्येन्द्र पुत्र रामनिवास गुर्जर व थानाडांग निवासी 26 वर्षीया प्रियंका पत्नी विजयसिंह घायल हो गए। इनमें से सत्यप्रकाश को रैफर किया गया। वहीं घायलों में सत्यप्रकाश व सुमन पिता-पुत्री तथा मानवेन्द्र व सत्येन्द्र भाई हैं।

बाईट एसएचओ दौलत राम गुर्जर थाना प्रभारी बयाना
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.