ETV Bharat / state

भरतपुर में चोरों ने कई घरों के तोड़े ताले...लाखों के माल पर किया हाथ साफ - Bharatpur

भरतपुर में बीती रात चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए.

भरतपुर में चोरों ने दो मकानों से उड़ाया लाखों का सामान
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:26 AM IST

भरतपुर. बयाना कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर एक में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया. चोरों ने दोनों मकानों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए. वहीं तीसरे मकान में घुसकर कुंडी लगाने की आवाज से गृहस्वामी के जागने पर चोर मौके से भाग निकले. घटना को लेकर पीड़ित की ओर से पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भरतपुर में चोरों ने दो मकानों से उड़ाया लाखों का सामान

आदर्श नगर सेक्टर एक निवासी बीमा एजेंट का कार्य करने वाले सरदार अमरजीत सिंह ने घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी, और वह खुद बीमार वृद्ध मां के पास ऊपर की मंजिल पर सोया हुआ था. तड़के करीब तीन बजे चोर दरवाजे की कुंडी काटकर मकान में घुस आए तथा सूनी पड़ी नीचे की मंजिल के कमरों में घुसकर आलमारियों, बैड, दीवान व सूटकेसों को तोड़ कर करीब 10 हजार की नकदी व 80 हजार के सोने-चांदी के जेवरातों चैन, कुंडल, टॉप्स, पायजेब, अंगूठी आदि को चुरा ले गए। चोर कुछ कीमती साड़ियों को भी ले गए. चोरों ने पड़ोस में जुगलकिशोर राजौरिया के घर में भी वारदात को अंजाम देते हुए 7 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. राजौरिया के मकान में किराएदार सुरेन्द्र मीना के कमरे के गेट को काटकर उसमें से सामान चुरा ले गए. लेकिन किराएदार के नहीं होने से चोरी गए माल का पता नहीं लग सका. इसके बाद चोर पास ही स्थित रिटायर्ड तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के मकान में भी घुसे तथा बाहर से कमरों की कुंडी लगाने पर जगार हो जाने पर भाग छूटे.

भरतपुर. बयाना कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर एक में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया. चोरों ने दोनों मकानों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए. वहीं तीसरे मकान में घुसकर कुंडी लगाने की आवाज से गृहस्वामी के जागने पर चोर मौके से भाग निकले. घटना को लेकर पीड़ित की ओर से पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भरतपुर में चोरों ने दो मकानों से उड़ाया लाखों का सामान

आदर्श नगर सेक्टर एक निवासी बीमा एजेंट का कार्य करने वाले सरदार अमरजीत सिंह ने घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी, और वह खुद बीमार वृद्ध मां के पास ऊपर की मंजिल पर सोया हुआ था. तड़के करीब तीन बजे चोर दरवाजे की कुंडी काटकर मकान में घुस आए तथा सूनी पड़ी नीचे की मंजिल के कमरों में घुसकर आलमारियों, बैड, दीवान व सूटकेसों को तोड़ कर करीब 10 हजार की नकदी व 80 हजार के सोने-चांदी के जेवरातों चैन, कुंडल, टॉप्स, पायजेब, अंगूठी आदि को चुरा ले गए। चोर कुछ कीमती साड़ियों को भी ले गए. चोरों ने पड़ोस में जुगलकिशोर राजौरिया के घर में भी वारदात को अंजाम देते हुए 7 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. राजौरिया के मकान में किराएदार सुरेन्द्र मीना के कमरे के गेट को काटकर उसमें से सामान चुरा ले गए. लेकिन किराएदार के नहीं होने से चोरी गए माल का पता नहीं लग सका. इसके बाद चोर पास ही स्थित रिटायर्ड तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के मकान में भी घुसे तथा बाहर से कमरों की कुंडी लगाने पर जगार हो जाने पर भाग छूटे.

Intro:बयाना(भरतपुर)- कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर एक में चोरों ने बोला धावा, दो मकानों के ताले तोड़ चुराई 17 हजार की नकदी व 80 हजार के जेवर, तीसरे मकान में घुसने पर जगार होने पर भाग छूटे, कॉलोनीवासियों ने जताया रोषBody: कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर एक में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने पड़ौस के दो मकानों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण पार कर लिए वहीं तीसरे मकान में घुसकर कुंडी लगाने की आवाज से गृहस्वामी के जागने पर चोर मौके से भाग निकले। घटना को लेकर पीडि़त की ओर से पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है
आदर्श नगर सेक्टर एक निवासी बीमा एजेंट का कार्य करने वाले सरदार अमरजीत सिंह ने घटना को लेकर पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई है और वह खुद बीमार वृद्ध मां के पास ऊपर की मंजिल पर सोया हुआ था। तड़के करीब तीन बजे चोर दरवाजे की कुंडी काटकर मकान में घुस आए तथा सूनी पड़ी नीचे की मंजिल के कमरों में घुसकर आलमारियों, बैड, दीवान व सूटकेसों को तोड़ कर करीब 10 हजार की नकदी व 80 हजार के सोने-चांदी के जेवरातों चैन, कुंडल, टॉप्स, पायजेब, अंगूठी आदि को चुरा ले गए। चोर कुछ कीमती साडिय़ों को भी ले गए। चोरों ने पड़ौस में जुगलकिशोर राजौरिया के घर में भी वारदात को अंजाम देते हुए 7 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। राजौरिया के मकान में किराएदार सुरेन्द्र मीना के कमरे के गेट को काटकर उसमें से सामान चुरा ले गए। लेकिन किराएदार के नहीं होने से चोरी गए माल का पता नहीं लग सका। इसके बाद चोर पास ही स्थित रिटायर्ड तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के मकान में भी घुसे तथा बाहर से कमरों की कुंडी लगाने पर जगार हो जाने पर भाग छूटे।

बाईट- पीड़ित अमरजीत सिंह
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.