कामां. चिकित्सा विभाग की टीम झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को कामां कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रही. टीम ने कस्बे के बिलौद बस स्टैंड पर एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान दवाइयां सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए. कार्रवाई के दौरान झोलाछाप चिकित्सक मौके से फरार हो गया है.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि भरतपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल शर्मा के निर्देश पर कामां कस्बे में झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. टीमों ने गुरुवार दोपहर को कामां कस्बे के बिलौद बस स्टैंड के पास एक निजी क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान चिकित्सक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन टीम द्वारा दवाइयां सहित उपकरण जब्त कर लिए गए. इसके बाद कस्बे के कोसी चौराहा, अंबेडकर सर्किल सहित अनेक स्थानों पर टीम कार्रवाई करने गई. लेकिन झोलाछाप चिकित्सक अपने-अपने क्लीनिक बंद कर भूमिगत हो गए.