कामां (भरतपुर). कस्बा के कोसी चौराहा स्थित धर्मेंद्र गैस एजेंसी से रात को अज्ञात चोर टाटा 407 गाड़ी को चोरी कर ले गए. इसकी सूचना गैस एजेंसी संचालक द्वारा पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करा कर गाड़ी और चोरों की तलाश में जुट गई. गैस एजेंसी संचालक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को प्रतिदिन की तरह उनकी गाड़ी खड़ी हुई थी और वह अपने निवास पर थे. अचानक रात को 12 बजे के करीब गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज आई तो तुरंत देखा की अज्ञात चोर गाड़ी को चोरी कर ले गए हैं.
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जहां पुलिस ने सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करा कर चोरों की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी. उल्लेखनीय है कि कमां नगर पालिका द्वारा कामां कस्बा के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे कि अपराध पर अंकुश लग सके. इस दौरान कामां कस्बे का प्रमुख कोसी के 3 साइड में नगर पालिका ने कैमरे लगा दिए, लेकिन कस्बे का जो मुख्य मार्ग है उस पर कोई कैमरा नहीं लगाया गया है. इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...
सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती, लेकिन सीसीटीवी नहीं होने के चलते चोरों ने फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की गई गाड़ी कामां कस्बे में घर घर जाकर सिलेंडर सप्लाई करने का काम करती थी. गैस गोदाम से गाड़ी में सिलेंडर भरकर कामां कस्बे में सप्लाई की जाती थी और शाम को सभी सिलेंडरों को गोदाम में खाली कर गाड़ी को खड़ा कर दिया जाता था.