कामां (भरतपुर). क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर के आदेश पर कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू में कुछ छूट दे दी थी. वहीं, उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना के लिए पुलिस को निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने पूरे कस्बे के बाजार को सख्ती से बंद करा दिया है. वहीं, बाजार बंद कराने के दौरान पुलिस को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिले थे, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू लगा दिया था. वहीं कर्फ्यू की पालना के लिए सभी जगह पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात होकर कार्य कर रहे थे. सोमवार को कर्फ्यू में कुछ छूट दी गई थी, लेकिन भरतपुर जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बाजार को बंद करवाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876
साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह प्रशासन के निर्देशों की पालना करें और जब तक प्रशासन द्वारा बाजार खोलने के आदेश नहीं किए जाए, तब तक दुकानों को पूर्ण तरीके से बंद रखें. कामां थाने के सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने की अपील की है. वहीं पुलिस की बार-बार अपील के बाद भी जो लोग अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे थे, उन पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया.