कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फरार इनामी आरोपी कई जिलों से लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहा था, जिसे पहाड़ी थाना पुलिस ने डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया, भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पहाड़ी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को मल्लाहका मोड़ पहाड़ी से आरोपी बदमाश इमरान उर्फ कैचा पुत्र तैयब 28 वर्षीय निवासी सोमका थाना पहाड़ी को चिकसाना जिला भरतपुर से दस्याब किया है. आरोपी कुख्यात बदमाश पर डकैती और लूट के विभिन्न मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ भरतपुर के थाना चिकसाना पर लूट का मुकदमा, थाना किशनगढ़ बास जिला अलवर में डकैती का मुकदमा हुआ है. थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा में डकैती का मुकदमा हुआ, जबाजा अजमेर में भी लूट और डकैती का तथा कोटपूतली जिला जयपुर ग्रामीण में भी लूटपाट का मुकदमा दर्ज है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कोरोना के लेकर भड़काऊ भाषण देने वाला युवक गिरफ्तार
इसके अलावा मुलजिम के विरुद्ध अलवर भरतपुर दौसा भिवाड़ी अजमेर जयपुर में अन्य थाने पर भी प्रकरण दर्ज हो सकते हैं. मुलजिम और साथी हाईवे लूट व डकैती का अपराधी है. मुलजिम की गिरफ्तारी पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक महोदय दौसा की ओर से एक हजार रुपए का इनाम मुलजिम पर पुलिस अधीक्षक महोदय अलवर ने भी इनाम घोषित की जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें: पाली में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार से ज्यादा रुपए जब्त
आरोपी कुख्यात बदमाश के खिलाफ किशनगढ़ बास भिवाड़ी अलवर और थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा तथा अन्य थाना चिलसाना जिला भरतपुर में स्थाई वारंटी लंबित है. मुलजिम थाना जबाजा जिला अजमेर में भी डकैती के प्रकरण में वांछित चल रहा है. आरोपी इमरान पुत्र तैयब 28 वर्ष निवासी सोमका थाना पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाईवे और लूट व डकैती करने का कुख्यात अपराधी है तथा आरोपी के खिलाफ को विभिन्न अपराधिक आंकड़े के अलावा अन्य मुकदमे भी दर्ज होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पहाड़ी थाना पुलिस ने इस माह में चार इनामी बदमाशों को पकड़ा है. इसके अलावा अन्य प्रकरणों में भी वांछित कई अपराधी स्थाई वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.