ETV Bharat / state

Bull Attack in Bharatpur : पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए रिटायर्ड शिक्षक पर सांड का हमला, मौत - Rajasthan HIndi news

भरतपुर में पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकले रिटायर्ड शिक्षक पर आवारा सांड ने हमला (Bull Attack in Bharatpur) कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

Bull Attack in Bharatpur
सांड के हमले से एक शिक्षक की मौत
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:52 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में बुधवार सुबह आवारा सांड के हमले से एक रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई. रिटायर्ड शिक्षक अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान सांड ने उनपर पीछे से हमला कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

रिटायर्ड शिक्षक को सींग से उठाकर सड़क पर पटका : जानकारी के अनुसार बयाना कस्बा के भीतरबाड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल शर्मा (65) बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे. इसी दौरान कस्बा के मनमन दास मंदिर के पास अचानक से एक आवारा सांड ने उनपर पीछे से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड ने मोहनलाल शर्मा को सींगों से उठाकर उछाल दिया, जिससे वो सड़क पर जा गिरे. इस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़ें. Bull Attack in kota : सांड ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...

5 साल पहले रिटायर्ड हुए थे : आसपास के लोगों ने सांड को भगाया और घायल मोहनलाल को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोहनलाल की मौत हो गई. बयाना एसएचओ हरिनारायण मीणा ने बताया कि मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शिक्षक मोहनलाल करीब 5 साल पहले राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए थे.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में बुधवार सुबह आवारा सांड के हमले से एक रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई. रिटायर्ड शिक्षक अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान सांड ने उनपर पीछे से हमला कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

रिटायर्ड शिक्षक को सींग से उठाकर सड़क पर पटका : जानकारी के अनुसार बयाना कस्बा के भीतरबाड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल शर्मा (65) बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे. इसी दौरान कस्बा के मनमन दास मंदिर के पास अचानक से एक आवारा सांड ने उनपर पीछे से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड ने मोहनलाल शर्मा को सींगों से उठाकर उछाल दिया, जिससे वो सड़क पर जा गिरे. इस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़ें. Bull Attack in kota : सांड ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...

5 साल पहले रिटायर्ड हुए थे : आसपास के लोगों ने सांड को भगाया और घायल मोहनलाल को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोहनलाल की मौत हो गई. बयाना एसएचओ हरिनारायण मीणा ने बताया कि मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शिक्षक मोहनलाल करीब 5 साल पहले राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.