भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में बुधवार सुबह आवारा सांड के हमले से एक रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई. रिटायर्ड शिक्षक अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान सांड ने उनपर पीछे से हमला कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
रिटायर्ड शिक्षक को सींग से उठाकर सड़क पर पटका : जानकारी के अनुसार बयाना कस्बा के भीतरबाड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल शर्मा (65) बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे. इसी दौरान कस्बा के मनमन दास मंदिर के पास अचानक से एक आवारा सांड ने उनपर पीछे से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड ने मोहनलाल शर्मा को सींगों से उठाकर उछाल दिया, जिससे वो सड़क पर जा गिरे. इस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गए.
5 साल पहले रिटायर्ड हुए थे : आसपास के लोगों ने सांड को भगाया और घायल मोहनलाल को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोहनलाल की मौत हो गई. बयाना एसएचओ हरिनारायण मीणा ने बताया कि मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शिक्षक मोहनलाल करीब 5 साल पहले राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए थे.