भरतपुर. सीकरी रोड़ पर सामाजिक कार्यकर्ता की पिटाई मामले में लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. व्यापारियों नगर कस्बे के व्यापारियों ने बुधवार दोपहर तक बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा भी शामिल हुए.
यह मामला विगत 19 अगस्त का है. जब सड़क किनारे रह रहे गाड़ियां लुहारों को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन पहुंचा था. इस दौरान शंखनाद फाउंडेशन के संयोजक और भाजपा पार्षद वेदप्रकाश पटेल ने विरोध किया है. आरोप है कि इस दौरान नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने पार्षद वेदप्रकाश का बाल पकड़कर लात घूसों से पिटाई की और गाली गलौज भी की. इसके बाद उसे पीटते थाने ले गए.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा के गढ़ पर NSUI का कब्जा, गर्ल्स कॉलेज में हासिल की लगातार 7वीं बार जीत
मामले में विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस महानिदेशक के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है. इसके लिए 10 सितम्बर तक का समया दिया गया है. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि अगर इस अवधि के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो जिला मुख्यालय पर विरोध किया जाएगा. इस मौके पर सांसद रंजीता कोली, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व विधायक गोपी गुर्जर, डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेड़म और नेमसिंह फौजदार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.