डीग (भरतपुर). अग्रवाल सेवा संस्थान की ओर से आयोजित महाराजा अग्रसेन की जयंती धूम-धाम से मनाई गई. इसमें पर्यटन और देवस्थान विभाग मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज की ओर से कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई. जिसे पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
अग्रवाल समाज के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया. साथ ही महाराजा अग्रसेन की तस्वीर भेंट में दी. कैबिनेट मंत्री ने अग्रवाल समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीग में प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसकी रूप रेखा तैयार कि जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार गम्भीर है.
पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
पर्यटन मंत्री ने डीग में समाज की धर्मशाला को आरएसी से खाली करवाने का भरोसा भी दिलाया. इस अवसर पर अग्रवाल समाज के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट पंकज भूषण गोयल, महिला अध्यक्ष मोनिका जैन, समिति के ब्लॉक मंत्री अनिल जैन और अग्रवाल समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.