कामां (भरतपुर). क्षेत्र में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना कराए जाने को लेकर एसडीएम विनोद कुमार मीणा और डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च के माध्यम से लोगों से घरों में रहने और सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि भरतपुर जिला कलेक्टर के निर्देशन की अनुपालन में कामां कस्बा में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घरों में रहने की और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई है. जिसके चलते उपखंड अधिकारी कार्यालय से नगर पालिका मेन बाजार लाल दरवाजा होते हुए विभिन्न मार्गों से निकलकर गर्ल स्कूल बस स्टैंड कोसी चौराहे होकर फ्लैग मार्च निकाला गया है.
दुकानदार सहित आमजन से राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करने और घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है. साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के पुलिस प्रशासन ने चालान काटकर जुर्माना वसूला है और जो दुकानदार अनावश्यक रूप से अपनी-अपनी दुकानों को खोल रहे हैं, उनके विरुद्ध नियम अनुसार प्रशासन की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. फ्लैग मार्च के दौरान नायब तहसीलदार इंद्रराज, कामां थानाधिकारी जमील खान सहित पुलिस बल फ्लैग मार्च में मौजूद थे.
प्रमुख मार्गों और चौराहे पर पुलिस बल तैनात...
राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए कामा कस्बा के प्रमुख चौराहे और मार्गों पर मुस्तैदी से पुलिसकर्मी तैनात हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियां गली मोहल्लों में घूम कर लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें- जिंदगी का 'टीकाकरण' : डॉक्टर्स का दावा - कोरोना वैक्सीन टाल सकती है मौत का खतरा
जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती...
प्रशासन की ओर से आमजन से लगातार जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करने की अपील की जा रही थी, लेकिन कुछ बेपरवाह लोग इसकी पालना नहीं कर रहे थे. जिसके लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती दिखाई गई. जिससे अनुशासन पखवाड़े की अच्छे से पालना हो सके और कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सके.