भरतपुर. जिले के सांतरुक गांव में फसल काटने को लेकर एक युवक की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस न हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हत्या फसल काटने के विवाद को लेकर की गई थी.
बता दें कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था. टीम को सूचना मिली थी गांव रदोई मे सभी अपराधी छुपे हुए. जिसके बाद पुलिस ने गांव रदोई पहुंच कर दबिश दी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पिछले दिनों जिले के सांतरुक गांव में फसल काटने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. जिस पर आरोपी अंशु और सुरेंद्र ने सतेंद्र को धमकी दी थी कि वह कल का सूरज नहीं देखेगा. कहासुनी होने के बाद सतेंद्र अपने नोहरे में जाकर सो गया. सतेंद्र रात को भैंसों की रखवाली के लिए अकेला सोता था. उसी रात को अंशु और सुरेंद्र उसके घर पहुंचे और सोते हुए सतेंद्र के मुंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिस पर उसकी मौत हो गई. सुबह के समय सतेंद्र की पत्नी उसे जगाने के लिए पहुंची, तब सतेंद्र उसे मृत अवस्था में मिला. जिसके बाद इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉयड को बुलाया गया.
यह भी पढ़ें. अजमेर में युवक ने मां और भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
सतेंद्र के परिजनों ने हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने अंशु और सुरेंद्र को गांव रदोई से और एक आरोपी जितेंद्र को जंगल गांव से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले पर उद्योग नगर थानाशिकारी ने बताया कि सतेंद्र की हत्या के आरोप में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में सामने आया है कि फसल की कटाई को लेकर यह विवाद हुआ था. जिसके बाद सतेंद्र की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई.