कामांं (भरतपुर). जिले के कामां उपखंड में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. लेकिन इस बार सबसे हटके कामांं थाने के द्वितीय थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने सराहनीय पहल की है. महेंद्र शर्मा ने वीर शहीद सैनिक के घर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
बता दें कि कामां के कलावटा गांव निवासी शहीद सूबेदार मनोहर लाल जो 28 अगस्त 1993 को काजीकुंड श्रीनगर में शहीद हुए थे. जिनको राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत से सम्मानित किया गया. जिनके घर पहुंचकर कामां थाने के द्वितीय थानाधिकारी महेंद्र शर्मा सहित स्टाफ ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही शहीद की पत्नी वीरांगना नथिया देवी को शॉल ओढ़ाकर और पुष्प भेंट कर सम्मान किया.
पढ़ेंः अजमेर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, कोरोना गाइडलाइन के तहत ध्वजारोहण
माल्यार्पण के बाद द्वितीय थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसे वीर सपूतों की वजह से आज हमारा देश सुरक्षित है. यह वीर जो हम सब की रक्षा के लिए सरहद पर अपनी जान की परवाह नहीं करते और अपनी जान को हंसते-हंसते न्यौछावर कर देते हैं. द्वितीय थाना अधिकारी द्वारा शहीद वीर सैनिक के घर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करना कामां में चर्चा का विषय बन गया है. इससे स्थानीय लोग उनके इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं.