ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News : चोरी के शक के आधार पर पुलिस ने दो बहन और भाई को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने एसपी से की शिकायत

भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में शादी में जेवरात चोरी करने के मामले में रविवार को दो बहनों और एक भाई को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर तीनों की बेरहमी से पिटाई (Police brutally beat up two sisters and brother) की. पुलिस की पिटाई से एक युवती बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे पुलिस ने सोमवार सुबह परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों कू इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.

author img

By

Published : May 30, 2022, 9:48 PM IST

Updated : May 30, 2022, 10:31 PM IST

Police brutally beat up two sisters and brother
जख्मी युवती को अस्पताल ले जाते परिजन

भरतपुर. जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में 20 मई को लड़के की शादी संपन्न हुई. शादी समारोह के दौरान घर में रखे करीब 18 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए. 3 दिन बाद परिजनों को जेवरात चोरी होने का पता चला तो गांव में पंचायत बैठी. परिजनों ने दूल्हा के ममेरे भाई बहन पर जेवरात चोरी करने का शक जाहिर किया. आरोप है कि दूल्हा की दो ममेरी बहन और एक भाई को लखनपुर थाना पुलिस ने पूछताछ के नाम पर बुलाया और बेरहमी से पिटाई (Police brutally beat up two sisters and brother) की. मारपीट से जब एक युवती बुरी तरह जख्मी हो गई तो सोमवार अलसुबह परिजनों को सौंप दिया. परिजन घायल युवती को उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की.

लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी वीर सिंह ने बताया कि जहांगीरपुर में उनके बहनोई भगवान सिंह के बेटे की शादी में भात लेकर गए. 20 मई को शादी समारोह संपन्न हो गया और सभी रिश्तेदार एवं परिजन शादी से लौट कर घर पहुंच गए. 23 मई को भगवान सिंह के परिजनों को पता चला कि उनके घर में रखे 35 तोला सोने का जेवरात गायब है. जेवरात चोरी होने की सूचना मिलते ही गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में बरखेड़ा निवासी वीर सिंह और उसकी दो बेटी एक बेटे को भी बुलाया गया. पंचायत के बाद वीर सिंह की दो बेटी (विमलेश, मीना) और एक बेटे (अजय) को लखनपुर थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया.

पढ़े:Theft case in Dausa: बच्चियों की शादी के लिए सालभर से पैसे जोड़ रहे थे दुकानदार भाई, चोरों ने 20 लाख से ज्यादा पर किया हाथ साफ

वीर सिंह ने आरोप लगाया कि थानेदार ने दोनों बेटियां और बेटे को रातभर बेरहमी से पीटा. जब 17 वर्षीय बेटी विमलेश की हालत ज्यादा खराब हो गई तो सोमवार अलसुबह वीर सिंह और गांव के अन्य लोग उसे व दूसरी बेटी मीना को लेकर भरतपुर आरबीएम अस्पताल पहुंचे. वहीं परिजनों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक को भी लिखित शिकायत दी है.

भरतपुर. जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में 20 मई को लड़के की शादी संपन्न हुई. शादी समारोह के दौरान घर में रखे करीब 18 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए. 3 दिन बाद परिजनों को जेवरात चोरी होने का पता चला तो गांव में पंचायत बैठी. परिजनों ने दूल्हा के ममेरे भाई बहन पर जेवरात चोरी करने का शक जाहिर किया. आरोप है कि दूल्हा की दो ममेरी बहन और एक भाई को लखनपुर थाना पुलिस ने पूछताछ के नाम पर बुलाया और बेरहमी से पिटाई (Police brutally beat up two sisters and brother) की. मारपीट से जब एक युवती बुरी तरह जख्मी हो गई तो सोमवार अलसुबह परिजनों को सौंप दिया. परिजन घायल युवती को उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की.

लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी वीर सिंह ने बताया कि जहांगीरपुर में उनके बहनोई भगवान सिंह के बेटे की शादी में भात लेकर गए. 20 मई को शादी समारोह संपन्न हो गया और सभी रिश्तेदार एवं परिजन शादी से लौट कर घर पहुंच गए. 23 मई को भगवान सिंह के परिजनों को पता चला कि उनके घर में रखे 35 तोला सोने का जेवरात गायब है. जेवरात चोरी होने की सूचना मिलते ही गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में बरखेड़ा निवासी वीर सिंह और उसकी दो बेटी एक बेटे को भी बुलाया गया. पंचायत के बाद वीर सिंह की दो बेटी (विमलेश, मीना) और एक बेटे (अजय) को लखनपुर थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया.

पढ़े:Theft case in Dausa: बच्चियों की शादी के लिए सालभर से पैसे जोड़ रहे थे दुकानदार भाई, चोरों ने 20 लाख से ज्यादा पर किया हाथ साफ

वीर सिंह ने आरोप लगाया कि थानेदार ने दोनों बेटियां और बेटे को रातभर बेरहमी से पीटा. जब 17 वर्षीय बेटी विमलेश की हालत ज्यादा खराब हो गई तो सोमवार अलसुबह वीर सिंह और गांव के अन्य लोग उसे व दूसरी बेटी मीना को लेकर भरतपुर आरबीएम अस्पताल पहुंचे. वहीं परिजनों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक को भी लिखित शिकायत दी है.

Last Updated : May 30, 2022, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.