कपासन (चित्तौड़गढ़). जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देश पर यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. जिसके तहत गुलाब का फूल देकर दो और चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और सिट बेल्ट लगाने के फायदों के बारे में बताया गया.
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को थानाधिकारी योगेश चौहान ने स्थानीय कलाकारों से सम्पर्क कर नुक्कड़ नाटक का मंचन नगर के बस स्टैंड पर करवाया गया. जहां कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया गया.
पढ़ेंः भरतपुर : पुलिस की गिरफ्त में 2 चोर, कई थानों में हैं केस दर्ज
बता दें कि नुक्कड़ नाटक में दुर्घटना का दृश्य भी दिखाया गया. जिसमें बताया गया कि बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों की अवेहलना करने का परिणाम कैसा होता है. साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की.