ETV Bharat / state

भरतपुर: चंबल पाइप लाइन डालने के एवज में तोड़ी सड़क, आमजन परेशान - ग्राम पंचायत अऊ

भरतपुर के डीग में चंबल परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है. लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद इंटरलॉकिंग खरंजो को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है, जो लोगों के लिए परेशानी बन गया है. इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई.

राजस्थान न्यूज, bharatpur news
चंबल पाइप लाइन डालने के एवज में तोड़ी सड़क
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 6:52 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चंबल परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने के दौरान इंटरलॉकिंग खरंजो को जेसीबी मशीन से तोड़े जा रहा है, जो राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

वहीं, खुदे हुए रास्तों को चंबल परियोजना अधिकारियों की ओर से पाइप लाइन डालने के बाद खुला छोड़ दिया जा रहा है. जिसकी वजह से आए दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक जैसे वाहन इन गड्ढों में फंस रहे हैं. जिससे रास्ते जाम होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान न्यूज
ग्रामीणों को हो रही परेशानी

ग्राम पंचायत अऊ में चंबल जल परियोजना अंतर्गत पाइप लाइन डाली जा रही है. जहां इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि चंबल परियोजना अधिकारियों को उनकी समस्या के बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारियों की ओर से को संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ग्रामीणों ने चंबल की खुदी पड़ी लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है.

पढ़ें- आधी रात को अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे भरतपुर कलेक्टर और एडीएम

इस रास्ते से निकलने वाले लोग भी कई बार चोटिल हो चुके हैं. लोगों को इस रास्ते से निकलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोग कई उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चंबल परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने के दौरान इंटरलॉकिंग खरंजो को जेसीबी मशीन से तोड़े जा रहा है, जो राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

वहीं, खुदे हुए रास्तों को चंबल परियोजना अधिकारियों की ओर से पाइप लाइन डालने के बाद खुला छोड़ दिया जा रहा है. जिसकी वजह से आए दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक जैसे वाहन इन गड्ढों में फंस रहे हैं. जिससे रास्ते जाम होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान न्यूज
ग्रामीणों को हो रही परेशानी

ग्राम पंचायत अऊ में चंबल जल परियोजना अंतर्गत पाइप लाइन डाली जा रही है. जहां इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि चंबल परियोजना अधिकारियों को उनकी समस्या के बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारियों की ओर से को संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ग्रामीणों ने चंबल की खुदी पड़ी लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है.

पढ़ें- आधी रात को अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे भरतपुर कलेक्टर और एडीएम

इस रास्ते से निकलने वाले लोग भी कई बार चोटिल हो चुके हैं. लोगों को इस रास्ते से निकलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोग कई उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.