भरतपुर. जिले के डीग में स्थित मास्टर आदित्येंद्र जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए. इस बीच सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में उदासीनता नजर आई. कुल 35 फीसदी ही मतदान हुआ.
पढ़ें- क्रिकेट का घमासानः आरसीए में चुनाव को लेकर पहले नोटिस चस्पा किया, फिर हटाया
निर्वाचन अधिकारी योगेश वशिष्ठ के अनुसार महाविद्यालय में कुल 2625 मतदाता हैं. जिसमें कुल 925 मत ही पड़े. जो केवल 35.23 प्रतिशत हैं. मतदान के समय डीग एसएचओ सहित नगर और पहाड़ी एसएचओ के साथ पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव अधिकारी ने डीग थाना कोतवाली में मतपेटियां रखवा दी हैं. बुधवार 11 बजे मतगणना होगी, जिसके बाद विजयी प्रत्याशी को शपथ दिलाई जाएगी.
पैरों में गिरकर वोट मांगते नजर आए प्रत्याशी
बांसवाड़ा. छात्र संघ चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली. जिले के कुशलगढ़ के एमबीडी कॉलेज में प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट लेने के लिए मतदाताओं के हाथ पैर जोड़कर दंडवत प्रणाम करते हुए नजर आये. लड़के-लड़कियों के आगे सड़क पर लेटकर उनके पैर छूते हुए वोट देने की मनुहार करते दिखे.
पढ़ें- जयपुर: नुक्कड़ नाटक के जरिए विद्यार्थियों को बताया गया यातायात नियम
एमबीडी कॉलेज में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुए. मतदान के दौरान पूरे समय तहसीलदार आरके मीणा और थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया ने मतदान स्थलों का जायजा लेते रहे. वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एसके विस्सु ने बताया कि कॉलेज के कुल 1982 विद्यार्थियों में से 1691 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया. कॉलेज प्रशासन ने मतपेटियों को सील कर पुलिस सुरक्षा में एमबीडी कार्यलय के स्टोर रूम में रखावा दी हैं. बुधवार 11 बजे से मतगणना होगी.