ETV Bharat / state

भरतपुरः अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, बंदूक भी जब्त

कामां क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है. जिसके चलते मंगलवार को कैथवाड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध बंदूक लेकर घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही बंदूक भी जब्त कर ली.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bharatpur news,
भरतपुर में अवैध बंदूक सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 4:04 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी की रणनीति कारगर साबित हो रही है. जिसके चलते मंगलवार को कैथवाड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध बंदूक लेकर घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही बंदूक भी जब्त कर ली है.

भरतपुर में अवैध बंदूक सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

कैथवाडा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लेहसर कैथवाडा रोड कुलियाना मोड पर एक व्यक्ति अवैध बंदूक लेकर खड़ा है. जिस पर पुलिस जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस जीप को देखकर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिसकर्मियों ने भाग कर आरोपी को दबोच लिया और उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रामेश्वर पुत्र रज्जो जाति गुर्जर निवासी डाबक थाना कैथवाड़ा बताया.

जिसके बाद आरोपी से एक 12 बोर बंदूक एक नाली सिंगल शॉट को जब्त कर लिया गया. आरोपी से उक्त बंदूक के बारे में लाइसेंस मांगा गया तो उसने लाइसेंस नहीं होने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी को अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

आरोपी ने बंदूक सहित सोशल मीडिया पर किया फोटो वायरल

आरोपी की ओर से पूर्व में ही अवैध बंदूक के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश की, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पढ़ें- बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग

एसपी की रणनीति कारगर साबित

मेवात क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध हथियार फैक्ट्री और अवैध हथियार लेकर घूमने की शिकायतों के चलते भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके तहत एसपी ने सभी थानाधिकारी को कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले को लेकर डीएसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस अवैध हथियार रखने वाले लोगों और फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने में सफल हो रही है.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी की रणनीति कारगर साबित हो रही है. जिसके चलते मंगलवार को कैथवाड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध बंदूक लेकर घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही बंदूक भी जब्त कर ली है.

भरतपुर में अवैध बंदूक सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

कैथवाडा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लेहसर कैथवाडा रोड कुलियाना मोड पर एक व्यक्ति अवैध बंदूक लेकर खड़ा है. जिस पर पुलिस जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस जीप को देखकर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिसकर्मियों ने भाग कर आरोपी को दबोच लिया और उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रामेश्वर पुत्र रज्जो जाति गुर्जर निवासी डाबक थाना कैथवाड़ा बताया.

जिसके बाद आरोपी से एक 12 बोर बंदूक एक नाली सिंगल शॉट को जब्त कर लिया गया. आरोपी से उक्त बंदूक के बारे में लाइसेंस मांगा गया तो उसने लाइसेंस नहीं होने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी को अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

आरोपी ने बंदूक सहित सोशल मीडिया पर किया फोटो वायरल

आरोपी की ओर से पूर्व में ही अवैध बंदूक के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश की, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पढ़ें- बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग

एसपी की रणनीति कारगर साबित

मेवात क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध हथियार फैक्ट्री और अवैध हथियार लेकर घूमने की शिकायतों के चलते भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके तहत एसपी ने सभी थानाधिकारी को कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले को लेकर डीएसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस अवैध हथियार रखने वाले लोगों और फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने में सफल हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.