भरतपुर: जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बछामदी में शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक शक्स शराब के नशे में था और अपनी मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ गांव में घुस रहा था. इस दौरान नशे की हालत में दोनों बाइक के साथ सड़क पर गिर गए.
शराब के नशे में घुत शख्स बाइक में बैठने की कोशिश फिर से करने लगा लेकिन कोशिश नाकाम रही. फिर क्या था उसके बाद शक्स जो कुछ किया उसे जान और देख आस-पास के लोग भी हैरान रह गए. गुस्साए सख्स ने अपनी ही बाइक पर जलती हुई माचिस की तिली फेक दी. उसके आंखों के सामने ही बाइक धूं-धूं कर जलती रही और वह देखता रहा.
ये भी पढ़ें:मंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट
गांव के बीच सड़क पर धूं-धूंकर जलती हुई मोटरसाइकिल से उठती आग की लपटों को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान गांव वालों ने मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझाने की नाकाम कोशिश भी की. देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई.