बयाना (भरतपुर). एसबीआई में पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति का थैला चीरकर पैसे निकालने का मामला सामने आया है. जिसमें दो लड़कियां उस व्यक्ति के थैले से 50 हजार उड़ाकर निकल गईं. वहीं इस चोरी की पुरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज से वारदात की जानकारी हुई. वहीं पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार गांव दमदमा निवासी विनोद वैश्य ने एसबीआई बैंक से अपनी मां के खाते से रुपए निकालकर अपने पास कपड़े के थैले में रख लिए. जिसके बाद अपने खाते में जमा कराने के लिए फार्म भरने लग गया. वहीं पास में दो लड़कियां खड़ी थी. जिनमें से एक लड़की ने थैला में चीरा लगाकर 50 हजार रुपए की एक गड्डी खींच ली और वहां से रफू चक्कर हो गई.
ये पढ़ेंः पहलू खान प्रकरण: हाईकोर्ट ने किया निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब
पीड़ित विजय जब पैसा जमा कराने के लिए थैले में से रुपए निकाल कर गिनने लगा तो उनमें 50 हजार रुपए कम मिले. साथ ही थैली में चीरा लगा हुआ मिला. पीड़ित ने घटना की जानकारी बैंक प्रबंधन को दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना करने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया. सीसीटीवी में दो लड़कियों द्वारा थैले पर चीरा लगाकर पैसे निकालने की घटना के फुटेज दिखे. मामले को लेकर पीड़ित की ओर से बयाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर तहकीकात कर रही है.