ETV Bharat / state

Loot case in Bharatpur: दवा व्यापारी के कर्मचारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट - Miscreants looted cash in Bharatpur

भरतपुर के कामां में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक दवा विक्रेता के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लूट (Loot case in Bharatpur) लिया. पीड़ित के अनुसार जब वह छोटे व्यापारियों से पैसे लेकर लौट रहा था, तो बदमाशों ने पहले झगड़ा किया और फिर धमकाकर बैग लूट लिया.

Miscreants looted cash in Bharatpur
दवा व्यापारी के कर्मचारी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 11:48 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना इलाके में दो बाइक सवारों ने कार सवार व्यक्ति से दिनदहाड़े हथियार के बल पर लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फरार हो (Miscreants looted cash in Bharatpur) गए. दवा विक्रेता का कर्मचारी दवाइयों के पैसे लेकर आ रहा था. तभी रास्ते में बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए और कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलवर के दवा व्यापारी प्रवीण मेडिकल स्टोर का कर्मचारी मुकेश खंडेलवाल पहाड़ी इलाके में छोटे व्यापारियों से पैसे लेने आया था. गोपालगढ़ से पैसे एकत्रित कर पहाड़ी जा रहा था, तो उसे पहाड़ी इलाके में दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया. बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कर्मचारी से कहा कि उसने उनकी बाइक के पीछे से टक्कर मारी है और भाग रहे हो. बदमाशों ने मुकेश को रोका और धमकी दी कि वह अगर उन्हें बैग नहीं देंगे, तो वह उसे जान से मार देंगे. मुकेश ने तुरंत पैसे से भरा बैग दोनों बदमाशों को दे दिया. बैग मिलते ही दोनों बदमाश बैग लेकर भाग गए. पुलिस को मौके पर ही सूचना दी. पुलिस ने मौके पर मुकेश से बदमाशों के बारे में पूछताछ जारी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना इलाके में दो बाइक सवारों ने कार सवार व्यक्ति से दिनदहाड़े हथियार के बल पर लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फरार हो (Miscreants looted cash in Bharatpur) गए. दवा विक्रेता का कर्मचारी दवाइयों के पैसे लेकर आ रहा था. तभी रास्ते में बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए और कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलवर के दवा व्यापारी प्रवीण मेडिकल स्टोर का कर्मचारी मुकेश खंडेलवाल पहाड़ी इलाके में छोटे व्यापारियों से पैसे लेने आया था. गोपालगढ़ से पैसे एकत्रित कर पहाड़ी जा रहा था, तो उसे पहाड़ी इलाके में दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया. बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कर्मचारी से कहा कि उसने उनकी बाइक के पीछे से टक्कर मारी है और भाग रहे हो. बदमाशों ने मुकेश को रोका और धमकी दी कि वह अगर उन्हें बैग नहीं देंगे, तो वह उसे जान से मार देंगे. मुकेश ने तुरंत पैसे से भरा बैग दोनों बदमाशों को दे दिया. बैग मिलते ही दोनों बदमाश बैग लेकर भाग गए. पुलिस को मौके पर ही सूचना दी. पुलिस ने मौके पर मुकेश से बदमाशों के बारे में पूछताछ जारी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

पढ़ें: Bank robbery in Dungarpur : पिस्टल के बल पर BOB में 1.18 लाख रुपए की लूट, जाते समय बदमाशों ने उड़ाए 10 और 20 के नोट

Last Updated : Jun 5, 2022, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.