भरतपुर. जिले के डीग कस्बे में अग्रवाल समाज की ओर से धर्मशाला में समाज के कार्यक्रम में पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री विश्वेंद्र सिंह का चांदी के मुकुट और 51 किलो फूलों से स्वागत किया गया. कार्यक्रम अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पंकज भूषण गोयल के सानिध्य में किया गया.
इस मौके पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि डीग कस्बे में विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा. जल्द ही डीगवासियों को चंबल का मीठा पानी मिलने लगेगा. साल भर में डीग और कुम्हेर के प्रत्येक गांव तक पानी पहुंच जाएगा. इस दौरान मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- भरतपुर: जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 'नटवरलाल' की कोर्ट में हुई पेशी
उन्होंने यह भी कहा कि वे शीघ्र मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जल्द ही डीग में लाने वाले हैं. ताकि सरकार से यहां के विकास के लिए अधिक से अधिक पैसा पास कराया जा सके. इस अवसर पर सीताराम गुप्ता, फूलचंद गुप्ता, नीरज गोयल, दिनेश सर्राफ, पदम जैन, डोरी लाल बंसल, सुरेश जैन, राजेन्द्र सर्राफ, श्याम गुप्ता, मोनिका जैन सहित कई लोग मौजूद रहे.