डीग (भरतपुर). खोह थाना पुलिस ने मंगलवार अलसुबह गोवंश से भरे एक आयशर ट्रक को जब्त कर दर्जन भर गोवंशों को मुक्त कराया है. कार्रवाई में पुलिस को सामने देख गो तस्कर ट्रक छोडकर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक करीब 2-3 गो तस्कर थे. उनका पीछा भी किया, लेकिन हाथ नहीं आए.
खोह थाना प्रभारी धारासिंह ने बताया कि मंगलवार जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नगला खोह की ओर से खोह जाने वाली नहर पर एक आयशर गाड़ी आ रही है. जिसमें गायों के होने की संभावना है. सूचना पर की गई नाकाबंदी के दौरान सामने से एक आयशर गाड़ी आती दिखाई दी. रास्ते में बैरिकेडिंग और पुलिस को देख गाड़ी से उतरकर 2-3 लोग भागने लगे. जिनका पुलिस ने पीछा भी किया. आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
पढ़ें- बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर बोला- पत्नी को मार दिया
मौके पर गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 7 गाय, 3 सांड और 2 बछिया बरामद की, जो निर्दयतापूर्वक रस्सी से बंधी हुई थी. पुलिस ने गाड़ी के केबिन से एक प्लास्टिक कैन में 20 लीटर देशी हथकढ़ शराब भी बरामद की है. पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर उनका पता लगा रही है. फिलहाल पुलिस गोवंश को नजदीकी गौशाला में भिजवाने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी है.
झालावाड़ में 74 गोवंश कराए मुक्त
झालावाड़ जिले के अकलेरा में नेशनल हाईवे 52 पर झालावाड़ की तरफ से आ रहे कंटेनर व ट्रक से पुलिस ने सोमवार देर रात 74 गोवंश बरामद किए. मौके से दोनों चालक सहित अन्य आरोपी फरार हो गए. इस दौरान एक गोवंश की मौके पर ही मृत मिला. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कार्रवाई में गोरक्षा दल के पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया.