ETV Bharat / state

ज्योतिष शास्त्र: शनि के प्रभाव और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ऐसे करें कलयुग के प्रधान देवता हनुमानजी की पूजा

Jyotish Shastra: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाना चाहता है. इसके लिए भरसक कोशिश भी करता है. शनि के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. यहां जानिए कैसे करें हनुमान जी की पूजा (Worship of Hanumanji).

Hanuman Ji Puja Vidhi
Hanuman Ji Puja Vidhi
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:03 AM IST

ऐसे करें कलयुग के प्रधान देवता हनुमानजी की पूजा

भरतपुर. आधुनिक युग में भागमभाग की जिंदगी में हर कोई परेशान और दुखी है. लेकिन इन सभी परेशानियों से कलयुग के प्रधान देवता हनुमान जी मुक्ति दिला सकते हैं. प्रत्येक राशि के जातक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा (Worship of Hanumanji) कर शनि के प्रभाव और जीवन के कष्टों से मुक्ति पा सकता है.

वैदिक पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि हनुमान जी को कलयुग का प्रधान देवता माना गया है. मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी की पूजा करने से सभी परेशानियों का निवारण हो सकता है. इसमें किसी राशि का कोई बंधन नहीं है, सभी राशियों के जातक हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि जातक मंगलवार के दिन घी और सिंदूर से हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़वाए. हनुमान जी की मूर्ति के सम्मुख कर्पूर का दीपक जलाए। ऐसा करने से हनुमान जी जातक के जीवन के सभी कष्टों को हर लेंगे.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

यदि किसी राशि पर शनि की दशा है तो ऐसे जातक हनुमान जी की पूजा कर शनि की दशा से मुक्ति पा सकता है. ऐसे जातक मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर डालकर हनुमान जी पर चोला चढ़वाए. हनुमान जी पर काले चने का भोग लगाए और बंदरों को खिलाएं. ऐसा करने से सभी राशियों के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी और कष्टों का निवारण होगा.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: अगर ये लक्षण दिखे तो समझिए काल सर्प दोष का प्रभाव है, ऐसे करें पहचान और निवारण

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

जातक यदि सुबह स्नान कर के हनुमान जी के मंत्र 'ॐ हनुमते नमः' का जाप करता है, तो उसे अवश्य लाभ मिलेगा. मंत्र का जाप 21, 51 या 108 बार करना चाहिए. हनुमान जी ही कलयुग में एकमात्र जागृत देवता हैं और उनकी पूजा से अवश्य लाभ मिलता है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: पंचतत्वों की पूजा कर जीवन को ऐसे बनाएं सुखमय, राशि के अनुरूप करें पूजा और दान

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: घर में लगाएं ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत...जीवन पर नहीं पड़ेगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

ऐसे करें हनुमान जी पूजा (Hanuman Ji Puja Vidhi)

  • सबसे पहले प्रात:काल में उठकर में नहा लें और व्रत का संकल्प कर लें.
  • अब एक साफ जगह पर लकड़ी के ऊपर लाल-पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति को रखें साथ ही आप खुद कुश के आसन पर बैठे.
  • अब हनुमान जी की मूर्ति पर माला-फूल चढ़ाएं और धूप, दीप जलाकर पूजा प्रारंभ करें.
  • हनुमान जी को अब अनामिका अंगुली से तिलक या सिंदूर लगाएं साफ बने हुए प्रसाद को चढ़ाएं.
  • आखिरी में हनुमान जी की आरती उतारें और उनका 5 मिनट के लिए मौन होकर ध्यान करें.

ऐसे करें कलयुग के प्रधान देवता हनुमानजी की पूजा

भरतपुर. आधुनिक युग में भागमभाग की जिंदगी में हर कोई परेशान और दुखी है. लेकिन इन सभी परेशानियों से कलयुग के प्रधान देवता हनुमान जी मुक्ति दिला सकते हैं. प्रत्येक राशि के जातक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा (Worship of Hanumanji) कर शनि के प्रभाव और जीवन के कष्टों से मुक्ति पा सकता है.

वैदिक पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि हनुमान जी को कलयुग का प्रधान देवता माना गया है. मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी की पूजा करने से सभी परेशानियों का निवारण हो सकता है. इसमें किसी राशि का कोई बंधन नहीं है, सभी राशियों के जातक हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि जातक मंगलवार के दिन घी और सिंदूर से हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़वाए. हनुमान जी की मूर्ति के सम्मुख कर्पूर का दीपक जलाए। ऐसा करने से हनुमान जी जातक के जीवन के सभी कष्टों को हर लेंगे.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

यदि किसी राशि पर शनि की दशा है तो ऐसे जातक हनुमान जी की पूजा कर शनि की दशा से मुक्ति पा सकता है. ऐसे जातक मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर डालकर हनुमान जी पर चोला चढ़वाए. हनुमान जी पर काले चने का भोग लगाए और बंदरों को खिलाएं. ऐसा करने से सभी राशियों के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी और कष्टों का निवारण होगा.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: अगर ये लक्षण दिखे तो समझिए काल सर्प दोष का प्रभाव है, ऐसे करें पहचान और निवारण

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

जातक यदि सुबह स्नान कर के हनुमान जी के मंत्र 'ॐ हनुमते नमः' का जाप करता है, तो उसे अवश्य लाभ मिलेगा. मंत्र का जाप 21, 51 या 108 बार करना चाहिए. हनुमान जी ही कलयुग में एकमात्र जागृत देवता हैं और उनकी पूजा से अवश्य लाभ मिलता है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: पंचतत्वों की पूजा कर जीवन को ऐसे बनाएं सुखमय, राशि के अनुरूप करें पूजा और दान

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: घर में लगाएं ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत...जीवन पर नहीं पड़ेगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

ऐसे करें हनुमान जी पूजा (Hanuman Ji Puja Vidhi)

  • सबसे पहले प्रात:काल में उठकर में नहा लें और व्रत का संकल्प कर लें.
  • अब एक साफ जगह पर लकड़ी के ऊपर लाल-पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति को रखें साथ ही आप खुद कुश के आसन पर बैठे.
  • अब हनुमान जी की मूर्ति पर माला-फूल चढ़ाएं और धूप, दीप जलाकर पूजा प्रारंभ करें.
  • हनुमान जी को अब अनामिका अंगुली से तिलक या सिंदूर लगाएं साफ बने हुए प्रसाद को चढ़ाएं.
  • आखिरी में हनुमान जी की आरती उतारें और उनका 5 मिनट के लिए मौन होकर ध्यान करें.
Last Updated : Jan 3, 2023, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.