ETV Bharat / state

भरतपुर में उल्का पिंड गिरने की सूचना पर पहुंची एक्सपर्ट्स की टीम - भरतपुर

भरतपुर में उल्का पिंड गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट की टीम ने जांच के लिए नमूने लिए हैं. जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

inquiry of meteorite
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:17 PM IST

भरतपुर. जिले में 30 जुलाई की शाम को अचानक तेज अग्नि जलता हुआ एक उल्का पिंड नीचे आकर खेत में आ गिरा था. जिससे खेत में करीब 15 फुट गहरा गड्ढा हो गया. उसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद आज बेंगलोर व जयपुर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और खान विभाग की टीम के एक्सपर्ट्स मौके पर उस जगह पहुंचे. जहां उल्का पिंड गिरा था. सभी एक्सपर्स ने मौके पर जांच की और वहां से मिट्टी के रूप में कुछ सैंपल इकट्ठे किए. जिनको जांच के लिए भेजा जायेगा.

भरतपुर में उल्का खंड गिरने की सूचना पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम

मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नगला कसोटा का है. जहां 30 जुलाई को एक बड़ा हादसा होने से टल गया था. गांव के एक खेत में उल्का पिंड गिरा था. यह घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने खेत की जुताई कर रहे थे. घटना से पहले एक नीले रंग की रोशनी दिखाई पड़ी और वह तेजी से नीचे की तरफ आ रही थी. देखते ही देखते वह नीले रंग की रोशनी खेत मे जाकर गिरी जिसके बाद खेत मे एक गहरा गड्डा हो गया. ग्रामीणों की इसकी सूचना प्रशासन को दी थी. जिला प्रशासन ने घटना से सम्बंधित विभाग को अवगत करा दिया था.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के एकमात्र भेड़ प्रजनन केंद्र को 'बंद' करने के मूड में सरकार

जिसके बाद शनिवार को एक्सपर्ट्स यहां जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं. वहीं ग्रामीणों को शंका थी कि सरकार उनकी इस जगह को अपने कब्जे में नहीं ले लेगा. इसलिए उन्होंने गड्ढे वाली जगह में मिट्टी डाल दी थी. लेकिन एक्सपर्ट की टीम ने जगह की पहचान कर ली है. उस जगह से जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं.

भरतपुर. जिले में 30 जुलाई की शाम को अचानक तेज अग्नि जलता हुआ एक उल्का पिंड नीचे आकर खेत में आ गिरा था. जिससे खेत में करीब 15 फुट गहरा गड्ढा हो गया. उसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद आज बेंगलोर व जयपुर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और खान विभाग की टीम के एक्सपर्ट्स मौके पर उस जगह पहुंचे. जहां उल्का पिंड गिरा था. सभी एक्सपर्स ने मौके पर जांच की और वहां से मिट्टी के रूप में कुछ सैंपल इकट्ठे किए. जिनको जांच के लिए भेजा जायेगा.

भरतपुर में उल्का खंड गिरने की सूचना पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम

मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नगला कसोटा का है. जहां 30 जुलाई को एक बड़ा हादसा होने से टल गया था. गांव के एक खेत में उल्का पिंड गिरा था. यह घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने खेत की जुताई कर रहे थे. घटना से पहले एक नीले रंग की रोशनी दिखाई पड़ी और वह तेजी से नीचे की तरफ आ रही थी. देखते ही देखते वह नीले रंग की रोशनी खेत मे जाकर गिरी जिसके बाद खेत मे एक गहरा गड्डा हो गया. ग्रामीणों की इसकी सूचना प्रशासन को दी थी. जिला प्रशासन ने घटना से सम्बंधित विभाग को अवगत करा दिया था.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के एकमात्र भेड़ प्रजनन केंद्र को 'बंद' करने के मूड में सरकार

जिसके बाद शनिवार को एक्सपर्ट्स यहां जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं. वहीं ग्रामीणों को शंका थी कि सरकार उनकी इस जगह को अपने कब्जे में नहीं ले लेगा. इसलिए उन्होंने गड्ढे वाली जगह में मिट्टी डाल दी थी. लेकिन एक्सपर्ट की टीम ने जगह की पहचान कर ली है. उस जगह से जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं.

Intro:भरतपुर_02-08-2019
Summery- यहाँ जांच करने आये है और कुछ सैंपल लिए है जिनको जांच के लिए भेजा जायेगा बाकी ज्यादा बताने के लिए हम अधिकृत नहीं है | कुछ एक्सपर्ट्स आज गाँव पहुंचे जहाँ उल्का पिंड गिरा था वहां उन्होंने गाँव वालों की रजामंदी के बाद उस जगह को जेसीवी से गड्ढा खोदा और वहां से कुछ सैंपल लिए है बाकी उन्होंने ग्रामीणों को कुछ नहीं बताया है |

एंकर - राजस्थान के भरतपुर में विगत 30 जुलाई की शाम को अचानक तेज अग्नि जलता हुआ एक उल्का पिंड नीचे आकर खेत में आ गिरा था जिससे खेत में करीब 15 फुट गहरा गड्ढा हो गया और उसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था जिसके बाद आज बेंगलोर व् जयपुर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और खान विभाग की टीम के एक्सपर्ट्स मौके पर उस जगह पहुंचे जहाँ उल्का पिंड गिरा था जहाँ इन सभी एक्सपर्टों ने मौके पर जांच की और वहां से मिट्टी के रूप में कुछ सैंपल इकट्ठे किये जिनको जांच के लिए भेजा जायेगा जिससे इस मामले की जांच हो सकेगी |
एक्सपर्टों की कई टीम यहाँ मौके पर पहुंची और वहां मिट्टी के सैंपल लिए व् फोटो लिए व् उन ग्रामीणों से जानकारी ली जो उस समय मौके पर मौजूद थे जिनके सामने उल्का पिंड गिरा था बाद में सभी जानकारी एकत्रित कर सभी एक्सपर्ट्स मौके से रवाना हो गए |
जब एक्सपर्टसों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया लेकिन इतना जरूर बताया की उनकी टीम यहाँ जांच करने आयी है और कुछ सैंपल लिए है जिनको जांच के लिए आगे भेजा जायेगा बाकी और ज्यादा बताने के लिए वे सक्षम नहीं है |
मामला चिकसाना थाना क्षेत्र के गाँव नगला कसोटा का है जहाँ एक बड़ा हादसा होते होते बच गया । ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने खेत मे जुताई कर रहे थे तभी आसमान में एक नीले रंग की रोशनी दिखाई पड़ी और वह तेजी से नीचे की तरफ आ रही थी । देखते ही देखते वह नीले रंग की रोशनी खेत मे जाकर गिरी जिसके बाद खेत मे एक गहरा गड्डा हो गया ।
गाँव वालों का कहना है कि आसमान से एक उल्का पिंड जैसा उनके खेत मे जाकर गिरा है जिसके बाद खेत मे बहुत गहरा गड्डा हो गया है इसकी सूचना गाँव के लोगों ने तुरंत प्रशासन को दी जिसके बाद मौके पर चिकसाना थाना पुलिस मौके पर पहुची और उस जगह को देखा बाद में जिला प्रशासन ने इसकी सूचना सम्बंधित विभागों को दी जिसके बाद उनके एक्सपर्ट्स आज यहाँ जांच के लिए मौके पर पहुंचे है ।
ग्रामीणों को भय था की कही सरकार उनकी इस जगह को अपने कब्जे में नहीं ले ले इसलिए ग्रामीणों ने उस गड्ढे को मिट्टी से भरकर बंद कर दिया था बाद में आज पहुंचे एक्सपर्ट्स ने उसमे थोड़ा गड्ढा खोदकर मिट्टी के सैंपल लिए है
बाइट - एक्सपर्ट,खान विभाग
बाइट - सुरेंद्र सिंह,ग्रामीण Body:एक्सपर्ट्स रीच्ड टू चेक मीटिऑराइटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.