कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र के बिलंग गांव में बहन के घर से खाना लाना एक पत्नी को भारी पड़ गया. पति ने उसके साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. पीड़िता को बचाने आई बहन से भी पति ने मारपीट की और अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद पीड़िता के मायके वालों ने आकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया.
कामां टाउन चौकी के थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, कि कामां थाना क्षेत्र के गांव बिलंग निवासी अपसीना पत्नी जावेद ने अपने पति जावेद, अपनी जेठानी रहिसन सहित अन्य परिवार जनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक साइबर क्राइम पुलिस की कामां, ब्रज और मेवात क्षेत्र में दबिश, भूमिगत हुए अपराधी
वहीं पीड़ित की बहन ने बताया, कि वह अपनी बहन के घर खाना लेने चली गई थी, जिसके बाद वह लौट कर वापस आई तो उसके पति, जेठानी ने उसके साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की और उसे लहूलुहान कर कमरे में बंद कर दिया. उसकी बहन उसे बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई.