भरतपुर. जिले के डीग कस्बे के श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति के 93वें स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने श्री हिन्दी साहित्य समिति की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य से बच्चों में संस्कार पैदा किये जा सकते हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डीग हिन्दी पुस्तकालय समिति के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए वे पूरा सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस: NDRF ने 117 लोगों को बचाया
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष संत शिरोमणि कमल कौशल जी महाराज ने कहा कि साहित्य और धार्मिक प्रवृति से समाज और बच्चों में नव संस्कार उत्पन्न किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों में साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यावश्यक है. कार्यक्रम का संचालन कवि सुरेंद्र सार्थक ने किया. इस अवसर विशिष्ट अतिथि सीताराम गुप्ता लुपिन फाउंडेशन डीग, हिंदी पुस्तकालय के अध्यक्ष मान सिंह यादव सहित कविगण व साहित्यकार, उपखंड अधिकारी, एडिशनल एसपी आदि मौजूद रहे.