डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे में स्थित मास्टर आदित्येन्द्र जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीए के छात्र-छात्राओं ने अपनी कविताओं का पाठ किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर केबी जोशी, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर सुरेश चंद्र गुप्ता रहे. साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने की.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: सालों की मेहनत के बाद 'उम्मेद खान' ने तैयार किया हजारों वर्षों का कैलेंडर
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिन्दी की व्याख्याता प्रो. केबी जोशी ने बताया कि हिंदी भाषा ने 70 के दशक से आज तक अद्वितीय और चमत्कारिक प्रगति की है, जो संस्कृत भाषा के अलावा अन्य किसी भाषा ने नहीं की.
हिंदी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सुरेश चंद गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है. हमको इसका सम्मान करने के साथ-साथ हिंदी का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिए. साथ ही हिंदी भाषा को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे.
इस अवसर पर डॉ. योगेश वशिष्ठ, डॉ. नगेन्द्र सिंह, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. ईशा शर्मा, डॉ. सोनल, डॉ. पंकज कुमारी, डॉ. स्वेता, डॉ. योगेश मधुकर, छात्र संघ अध्यक्ष सुनीत दीक्षित, महासचिव ईशान शर्मा सहित कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.