बयाना (भरतपुर). गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. बैकलॉग में नियुक्ति की मुख्य मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन पर अड़े हुए हैं. इस बीच सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगें मानने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बैकलॉग में नियुक्ति पत्र देने की मुख्य मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, आंदोलन के 9वें दिन पुलिस एक्शन मोड में आई.
बता दें, सोमवार को गुर्जर समाज और सरकार के बीच वार्ता विफल होते ही बयाना पुलिस थाने में गुर्जर आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. गुर्जर नेता विजय बैंसला, भूरा भगत, राजाराम अड्डा समेत 93 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. साथ ही करौली जिले के 50 व्यक्ति, बयाना के पीलूपुरा गांव के आसपास के 50 व्यक्ति, दौसा जिले के 10-15 व्यक्ति और सवाई माधोपुर जिले के 10-15 व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. गुर्जर आंदोलन में शामिल कुल 223 के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन का 9वां दिन, सरकार और बैंसला के बीच वार्ता विफल...आंदोलन रहेगा जारी
सोमवार को गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और गुर्जर नेता विजय बैंसला के बीच दो दौर की वार्ता हुई, लेकिन दोनों ही दौर की वार्ता विफल रही. वार्ता के बाद गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि सरकार के मंत्री अशोक चांदना के साथ हुई वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग पर कोई सकारात्मक जबाव नहीं दिया. विजय बैंसला ने कहा कि अभी भी हम रेलवे ट्रैक पर हैं और अभी भी आंदोलन जारी रहेगा.